Zilliqa Coin क्या है ? | Zil Crypto Token In Hindi | Price Prediction 2025

ज़िल्लिका (Zil) Crypto Coin क्या है ?, क्या ये 1$ जा सकता है?, क्या ये आपको करोड पती बना सकता है?, सिक्का है या टोकन?, (Zilliqa coin in hindi, price prediction, 2025,news, today, inr)

क्या Zilliqa (Zil) Coin कॉइन आने वाले समय में आपको मिलेनियर बना सकता है? क्या आप भविष्य में Zilliqa Coin से अच्छा खासा लाभ कमा सकते हैं? क्या Zil कॉइन निवेश करने के लिए अच्छा है आखिर यह Crypto किस तकनीक (technology) पर काम करती है ज़िल्लिका का फ्यूचर price prediction क्या हो सकता है? 2025 तक ज़िल्लिका कहां तक जा सकता है? .

यदि आप यह सब कुछ जानने की इच्छा रखते हैं और investment करने से पहले इस project की पूरी कुंडली जानना चाहते हैं तो यह लेख जब आप पूरा पढ़ लेंगे तो आप इस project के बारे में अच्छे से जान चुके होंगे तब आप खुद निर्णय करना क्या आपको इसमें निवेश करना चाहिए या नहीं .

Zilliqa (Zil) Crypto Coin क्या है ?

आपको कुछ ऐसे बेस्ट प्रोजेक्ट सेलेक्ट करने चाहिए जो कि फ्यूचर में आपको मिलेनियर बनाने में भूमिका निभाएं Zil Coin zilliqa ब्लॉकचेन का नेटिव टोकन है जिलिका कॉइन एक ऐसा कॉइन है जो कि आपको मिलेनियर बनाने के लिए काफी है क्योंकि ये प्रोजेक्ट बड़ा धांसू है .

इसकी ट्रांजैक्शन काफी ज्यादा फास्ट और सिक्योर है जब आप एक स्थान से दूसरे स्थान पर इसकी ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपकी फीस भी बहुत ज्यादा नहीं लगती है मामूली सी फीस पर काफी तेजी से ट्रांजैक्शन हो जाती हैं .

जिलीका एक ब्लॉकचेन है और इसका जो खुद का टोकन है उसका नाम है zil

ये भी पढ़ें :- Crypto Market नीचे क्यों जा रहा है?

Zilliqa की कुछ विशेषताओं की लिस्ट

  • ब्लोकचेन तकनीक ( Blockchain)
  • सुरक्षित और तेज (Secure and fast)
  • किसी एक का नियंत्रण नहीं (Decentralized apps)
  • कम फ़ीस (Low cost fee)
  • NFT market place
  • Defi Market
  • एक नाइ प्रोग्रामिंग भाषा का प्रयोग करता है जिसका नाम Scilla है
  • Developer Friendly

Zilliqa Coin Wiki Zil Ecosystem

zilliqa price prediction inr 2025700%
Current Price$0.03668
Circulating Supply13.23 B ZIL
Max Supply21b
Rank77
All Time Low0.002
Category Blockchain,Nft, Defi, Dapps, Metaverse
Supported WalletsZilpay, Trust Wallet, Wallet, Exodus
Hardware walletLedger
Scalability Technique –Sharding zilliqa Technique

इसे भी देखें :- Sip क्या है? इससे करोड़ो कैसे कमाएं

Sharding Zilliqa Technique क्या है ?

Zil की Sharding Technique तकनीक मतलब किसी भी चीज को छोटे-छोटे हिस्सों में बांट देना इसको ऐसे समझिए यदि आपको कोई कहे कि यह 9 किलो सामान लेकर आपको 1 किलोमीटर पैदल जाना है तो आपको 9 किलो वजन के कारण चलना थोड़ा मुश्किल होगा .

लेकिन यदि आपको कोई यह कहे कि आप 9 किलो एक साथ लेजाने के स्थान पर तीन भागों में बांट कर ले जाओ यानी कि 3 किलो एक बार में 3 किलो वजन लेकर जाना काफी आसान होगा 9 किलो के मुकाबले .

शेडिंग तकनीक में यह होता है कि ब्लॉकचेन में जो ब्लॉक्स बनते हैं वह बड़े-बड़े ब्लॉक्स बनने के बजाय छोटे-छोटे ब्लॉक्स बनते हैं जिसके कारण इसकी गति काफी तेज हो जाती है इसीलिए जिलिका की ब्लॉकचेन काफी फास्ट है.

ये भी पढ़ें :- क्या Bitcoin Receive करने पर इंडिया में समस्या हो सकती है?

Zilliqa का Zil कॉइन किस एक्सचेंज पर लिस्ट है ?

ये 160 से ज्यादा exchange पर लिस्ट है लेकिन यहाँ कुछ महतवपूर्ण एक्स्चंजे के नाम बताते हैं

  1. Binance
  2. KuCoin
  3. Huobi Global
  4. Gate.io
  5. Bittrex
  6. Okx
  7. Crypto.com Exchange
  8. Wazirx (भारतीय Indian एक्सचेंज)
  9. Tokocrypto
  10. PancakeSwap

Zilliqa Token का Long Term Technical Analysis क्या है?

Zilliqa Coin ka chart
Source: TradingView

अभी zil coin की price $0.03660 है चित्र में जो आपको निचे की तरफ हरे रंग की पट्टी दिख रही है ये इसकी बढ़िया demand zone है जिसकी कीमत $0.030 से $0.025 तक बैठती है इस समय rsi पर और प्राईज में double bottom बनता दिख रहा है और ये डबल बोटम अपने डिमांड ज़ोन पर बन रहा है तो सम्भावना ये ही है की ये प्ले हो जाएगा .

जो डबल बोटम आप देख रहे हो अभी ये पूरा बना नहीं है और ये चार्ट का टाइम फ्रेम विकली है इसने अपना all time high $0.25 से $ 0.22 तक है तो यदि crypto में mini bull run आता है तो $0.20 से $0.25 तक टारगेट रख सकते हो .

कब $1 जा सकता है?

जब zil अपना all time high तोड़ेगा यानी $0.25 को फिर वापस इसे रीटेस्ट करेगा तब इसकी $1 की यात्रा शुरू होगी

ये भी पढ़ें :- इस हफ्ते ये 5 cryptocurrency करेगी मालामाल
FAQ

Zilliqa Price Prediction 2025

इस समय इसकी कीमत $0.036 है 2025 तक Zilliqa की प्राईज $1 तक जा सकती है 2025 की ये Price Prediction काफी सारे एक्सपर्ट ने की है जो की इस दमदार प्रोजेक्ट को देख कर लगता भी है की $1 तक जाना इसके लिए कोई बडी बात नहीं है .

Zilliqa Coin Launch Date क्या थी ?

जून 2017 को zilliqa coin launch हुआ था

क्या ज़िल्लिका सिक्का एक अच्छा निवेश है?

ये एक अच्छा प्रोजेक्ट है हमारे अनुसार इस प्रोजेक्ट में काफी सम्भावनाएं दिखती है बाकी आपको निवेश से पहले एक बार अच्छे से इस प्रोजेक्ट की स्टडी करनी चाहिए हमारा ये लेख इसमें आपके काफी काम आएगा .

Will Zilliqa Hit $1 – क्या ZIL $1 जा सकता है ?

हाँ जैसा की हमने इस लेख में बताया भी है की ये प्रोजेक्ट कितना मजबूत है 2025 तक $1 तक जाने की सम्भावना है .

Zil Social Media Address

NameLink
Official Websitehttps://www.zilliqa.com/
Twitterhttps://twitter.com/zilliqa
Reddithttps://www.reddit.com/r/zilliqa/
Githubhttps://github.com/Zilliqa/Zilliqa
White Paperhttps://docs.zilliqa.com/whitepaper.pdf
Telegramhttps://t.me/zilliqachat

क्या ज़िल्लिका 10$ जा सकता है ? can zilliqa reach $10

जिल्लिका एक अच्छा प्रोजेक्ट है अभी 10$ जाने में काफी साल लगेंगे इस समय पूरी crypto मार्किट अपनी बाल्यावस्था में है तो आगे इसका भविष्य सुनहरा है क्योकि काफी सारे देश इस मार्किट से जुड़ रहे हैं भविष्य में काफी कुछ होना है इस मार्किट मैं आप भाग्यशाली हैं जो इस crypto मार्किट में इतना जल्दी जुड़ गए हैं .

Conclusion

चलिए अब हम इस लेख के निचोड़ पर बात करते हैं ज़िल्लिका एक बेहतरीन प्रोजेक्ट है और इसका फ्यूचर काफी ब्राइट है और यदि आप इसमें निवेश करना चाहते हैं तो इसे अच्छे से जाने और समझे तभी निवेश करें क्योकि लाभ और हानि आपकी है .

Leave a Comment