Today 4 Crypto News in Hindi | Etherium, Canadian, Galaxy Digital, Binance

News 1 क्या Ethereum का बुल रन समाप्त होने वाल है ?

Ethereum $2000 से रिजेक्ट हुआ है जिसके कारण जो ट्रेडर है उनका मन अब डावाडोल हो रहा है क्योंकि एथेरियम की एक रैली की बात की जा रही थी एक रैली आनी है proof of stake के लॉन्च होने तक, जो ट्रेडर है उन्हे लग रहा है की इसमें क्या डिले आगया है या ये रुक गया है क्योंकि इथेरियम में 2000$ से करेक्शन देखने को मिल रही है ,

कुछ ट्रेडर्स का यह भी कहना है कि एथेरियम में जो रैली आनी थी वह अभी रुकी नहीं है यहां से इथरियम वापस मुड़ेगा और ऊपर की तरफ बढ़ता रहेगा यह छोटी सी करेक्शन है जोकि हेल्दी करेक्शन है और यह आनी भी जरूरी थी इसके बाद इथेरियाम में बुल ट्रेंड हमें देखने को मिलेगा।

Crypto News2 galaxy digital hindi

अगली न्यूज़ galaxy digital की तरफ से है galaxy digital ने मई 2021 में बोला था कि वह bitgo को एक्वायर करने वाले हैं जिससे वो अपना लिस्टिंग करवा सकें us के अंदर, तो अब यहां पर उन्होंने यह यह अनाउंस किया है कि अब वह इस प्लान को आगे नहीं लेकर जा रहे हैं, अब वे bitgo को एक्वायर नही कर रहे हैं, bitgo जो है उन्होंने 31 जुलाई 2022 तक अपनी financial statemen ऑडिट के लिए जमा करवानी थी जो उन्होंने नही करवाई हैं इसीलिए वह आगे इस प्लान के साथ आगे नहीं बढ़ रहे हैं ।

और उन्होंने यह भी बोला था कि 100 मिलियन डॉलर की फीस उनको देनी पड़ेगी अगर वह अपना यह जो प्लान था इसे अगर कैंसिल करते हैं तो लेकिन अब उनके हिसाब से उनको यह नहीं करना पड़ेगा और वे यहां पर अपने प्लान को कैंसिल कर रहे हैं ओर bitgo को acquire नही कर रहे हैं लेकिन वो जो us में लिस्टिंग की बात है उसे अभी भी वो फॉरवर्ड कर रहे हैं ओर अपने दम पर us की लिस्टिंग की बात कर रहे हैं।

Bitgo बोल रहा है की वो 100 मिलियन जुर्माना लेकर रहेगा और वो लिगलाइस है की वो इस रकम को लेगा और 100 मिलियन से भी ज्यादा की वो डिमांड कर सकते हैं और इस रकम को वो जुर्माने के तोर पर जरुर लेंगेैं।

Crypto News3 Canadian regulatory council hindi

Canadian regulatory council ने नए preregistration filing बनाई है crypto platforms के लिए कोई भी crypto platform अपनी फाइलिंग करता है तो उसको फिर रजिस्ट्रेशन में ये मानना होगा की वो इन्वेस्टर्स के जो प्रोटैक्शंस है वह यहां पर मेडिट्री होंगी वह उनका ध्यान रखेंगे , यदि एसा होता है तो इससे इन्वेस्टर्स का काफी फायेदा होगा यदि कभी कोई हेकिंग होती है या कुछ और गडबड होती है तो इन्वेस्टर्स का पैसा नहीं मरेगा वो उन्हें पूरा मिल जाएगा।

News 4 Binance Principle Approval In Kazakhstan Hindi

Binance को Kazakhstan में प्रिंसिपल अप्रूवल मिल चुका है इसका अर्थ है कि अब बाइनेंस अपनी Services को Kazakhstan में प्रोवाइड करवा सकता है, अगर उसी के साथ देखें बात करें 2022 की तो 2022 में binance ने France ,bahrin, Spain, Dubai, में भी प्रिंसिपल का अप्रूवल ले चुका है , अब देखा जाए तो धीरे-धीरे बाइनेंस रेगुलेशंस की राह पर चल पड़ा है। इन अप्रूवल के कारण इन सभी देशो में अब और अधिक रोजगार की संभावनाएं बढेंगी

Crypro news 5 Ethereum whale wallet adress hindi

Ethereum के ICO के समय का एक whale wallet adress है जिसने ट्रांसफर किए हैं 135000 Ethereum Merge से कुछ ही हफ्ते पहले , यहां पर अब यह बोला जा रहा है कि इतनी बड़ी अमाउंट यदि ट्रांसफर हुई है हो सकता है यह बेचने के लिए भेजे गए हो या फिर हो सकता है यह स्टैकिंग के लिए भेजे गए हो इसीलिए अभी एक काफी टाइट सिचुएशन बनी हुई है अब यही सोचा जा रहा है कि यदि यह फेल हो जाते हैं तो क्या होगा यदि यह सेल होते हैं तो Ethereum के लिए अच्छा नहीं होगा यदि स्टेक होते हैं तो यह एथेरियम के लिए अच्छा होगा

क्या आप जानते हैं shiba INU में एक बढ़िया उछाल आया है अब आगे क्या करना है ये भी पढ़िए Shiba Inu NEWS

तो दोस्तों ये crypto NEWS आपको कैसी लगी कमेन्ट में बताइए

ये भी पढ़े :-

Leave a Comment