Sip की परिभाषा
Sip का मतलब है की पहले अच्छा प्रोजेक्ट चुना जाता है फिर उसमे हर महीने छोटा निवेश करते हैं 5 साल 10 साल या 15 साल तक निवेश किया जाता है फिर इसमें ब्याज और चक्रवर्धी ब्याज आपको करोडपति बनाता है .
आज सिप (sip) से करोड़ों रूपये कैसे कमाते हैं सिप से संम्बंधित सारे सवालों के जवाब आपको मिलेंगे क्या आपके मन में ये सवाल आटे हैं strategy कैसे बनाएं cryptocurrency में SIP कैसे करें? एसआईपी में investment कैसे करें ? एसआईपी के लिए सबसे अच्छी cryptocurrency कोनसी है? .
यदि आपके मन में भी ये सवाल उठते हैं तो आज आपको ये और बाकी के भी सभी सवालों के उत्तर इस लेख में मिलेंगे .
ये भी पढ़ें :- Polygon (Matic) Crypto Coin क्या है?
Sip के फाएदे क्या क्या हैं ?
- एसआईपी में छोटी छोटी पूंजी लगाकर बडा लाभ मिलता है .
- कुछ सालो में काफी धन इकठ्ठा हो जाता है .
- आपकी आर्थिक स्थिथि काफी अधिक मजबूत हो जाती है .
- कभी पैसों के लिए किसी के आगे हाथ नहीं फैलाने पडते .
- आप अपनी इच्छा से आनंन्द के साथ अपना जीविन जी पाते हैं .
- यदि आप कुछ प्राप्त करने का लक्ष्य लेकर चलते हैं तो sip से इतना अधिक धन इकठ्ठा हो जाता है की आप अपना सपना पूरा कर पाते हैं .
- आपके पास धन होने से आप अपने देश के दुखियो की सेवा कर पाते हैं .
- इसमें ब्याज पर ब्याज मिलता है जिसे compounding बोलते हैं जिससे आपका छोटा सा निवेश काफी तेजी से ज्यादा बढ़ता है.
- जब मन करे पैसा निकाल लो जब आप क्रिप्टो या स्टॉक मार्केट में एसआईपी करते हैं और कभी आपको बीच में पैसे की जरूरत पड़ जाती है तो आप तुरंत अपनी क्रिप्टो करेंसी या अपने स्टॉक्स को बेचकर पैसे निकाल सकते हैं.
- छोटा निवेश और बड़ा लाभ मान लो आप हर महीने 2000रुपए से एसआईपी करते हो और आपको केवल 10% ब्याज मिलता है तो 15 साल में आपको रुपए 828940 मिलेंगे, जबकि आपने निवेश केवल 360000 रुपए ही किया होगा.
ये भी पढ़ें :- Zilliqa Coin क्या है ?
Sip क्या होता है ? उदाहरण से समझिए
मानलो आपको बिटकॉइन में एसआईपी करना है तो उसके लिए हमें यह सब करना होगा
- हमें बिटकॉइन का वीकली सपोर्ट निकालना होगा फिर जब भी बिटकॉइन हमारे सपोर्ट पर आता है तो हमें उसमें एक छोटा सा निवेश करना होगा।
- हमें यह तय करना होगा की कितने समय तक हमें इसमें एसआईपी करनी है उदाहरण के लिए मान लीजिए 5 साल।
- अब जो एसआईपी हम कर रहे हैं यानी छोटा-छोटा निवेश जो हम कर रहे हैं उसे सुरक्षित कहां रखा जाए इसके विषय में सोचना होगा।
- क्रिप्टो में अपने निवेश को सुरक्षित रखने के लिए सबसे अच्छा हार्डवेयर वॉलेट होता है और फिर सॉफ्टवेयर वालेट
- सॉफ्टवेयर वॉलेट में ट्रस्ट वॉलेट और हार्डवेयर वॉलेट में लेजर सबसे अच्छा है।
- हमें बिटकॉइन या दूसरी क्रिप्टो करेंसी में एसआईपी यानी छोटा-छोटा निवेश करने के लिए कुछ एक्सचेंज पर अकाउंट बनाने होंगे।
- बाइनेंस kucoin आदि एक्सचेंज पर अकाउंट बना सकते हैं।
- अब जब भी आप वह कृपया खरीदें जिसमें आप सिर्फ कर रहे हैं खरीदने के बाद उसे तुरंत अपने सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर वॉलेट में भेज दें।
- निवेश करने के लिए आप हर 15 दिन या 38 दिन निर्धारित कर सकते हैं कि मुझे हजार रुपए महीना या ₹2000 महीना छोटा-छोटा निवेश अलग-अलग क्रिप्टो में करना है।
- कभी भी एक प्रोजेक्ट में एसआईपी ना करें अपने बजट के अनुसार 3,5,या 10 अलग अलग अच्छे अच्छे प्रोजेक्ट को चुने।
- बाकी आप अपने सवाल कमेंट में पूछ सकते हैं।
ये भी पढ़ें :- Crypto Market नीचे क्यों जा रहा है?
क्या हम किसी प्लेटफोर्म पर sip कर सकते हैं ?
यदि आप किसी प्लेटफोर्म पर सिप करना चाहें तो कर सकते हैं परन्तु वो सम्पूर्ण रूपसे सुरक्षित नहीं होता सबसे ज्यादा सुरक्षित hardware wallet होता है इसके बाद software wallet .
इसे भी देख :- क्या Bitcoin Receive करने पर इंडिया में समस्या हो सकती है?
sip के लिए hardware और software wallet कोनसे हैं ?
Hardware, Software Wallet Name | Product Name | Price |
Hardware | Ledger Nano S | ₹6,999 |
Software | Trust Wallet | Free |
निष्कर्ष
हमेशा SIP अच्छे प्रोजेक्ट में ही करे किसी भी Exchange पर सिप ना करे हमेशा trust wallet या hardware wallet का ही प्रयोग करें