Sideways Market क्या है? Sideways Market में ट्रेडिंग कैसे करें? Strategies क्या होगी

Sideways Market sideways

Sideways Market खजाने का बक्सा होती है जो समझदार ट्रेडर होते हैं वो इस Sideways Market से खूब पैसा कमाते हैं और जब sideways market breakout करती है तो इससे ट्रेडर खूब पैसा कमाते हैं

Sideways Market Meaning In Hindi साइडवेज मार्किट का क्या अर्थ है?

साइडवेज मार्किट का अर्थ होता है उलझी हुई मार्किट एक रेंज में जब मार्किट फस जाती है तो उसे साइडवेज मार्किट बोलते हैं और इस प्रकार की मार्किट से काफी आसान होता है पैसे कमाना जैसे कोई साइड बिजनेस करता है वेसे ही ये उलझी हुई मार्किट आपको पैसे कमाने का मोका देती है।

Sideways Market हमें किस किस प्रकार की मार्किट में देखने को मिलती है?

मित्रो मार्किट चाहे कोई भी हो शेयर मार्किट हो या फोरेक्स मार्किट हो या crypto मार्किट हो सभी में आपको मार्किट का ये रूप देखने को मिलेगा जब भी आपको एसी मार्किट दिखाई दे तो आप उसमे अपने सपोर्ट रजिस्टेंस बनाकर रख लें और उस पर पहले अभ्यास करें फिर कमाई करें बिना सीखे कभी किसी भी मार्किट में पैसा ना लगाएं।

जरुर पढ़ें:- क्रिप्टोकरेंसी क्या है?

Sideways Market Indicator

काफी व्येक्ती पूछते हैं की साइडवेज मार्किट में कोनसा इंडिकेटर सबसे अच्छा काम करता है तो उन्हें ये समझ लेना चाहिए की।

  • सबसे अच्छे इंडिकेटर आपके सपोर्ट रजिस्टेंस ही होते हैं।
  • यदि आप प्राइस एक्शन सिख लेते हैं तो आपको कभी घाटा नहीं होगा।
  • चाहे कोई भी मार्किट हो बिना सपोर्ट रजिस्टेंस के नहीं चलती ये बात आपको हमेशा ध्यान रखना चाहिए।
  • प्राइस एक्सन के बाद यदि आप इंडिकेटर का प्रयोग करते हैं तो फिर आपके लाभ की सम्भावना अधिक बढ़ जाती है ये बात आपको समझ लेनी चाहिए।
  • यदि आप सपोर्ट रजिस्टेंस निकलना सिक जाएँगे तो आप साइडवेज मार्किट को ठीक से समझ पाएँगे।

यदि आप सपोर्ट रजिस्टेंस सीखना चाहते हैं तो आप ये वीडियो देखिये।

जरुर पढ़ें :- BitTorrent (BTT) क्या है? क्या आपको BTT क्रिप्टो में invest करना चाहिए?

Sideways Market में ट्रेडिंग कैसे करें? (Sideways Market Strategies)

सबसे अच्छी साइडवेज मार्किट strategies ये है की आप सपोर्ट रजिस्टेंस का प्रयोग करना सीखिए जैसा ऊपर वाली वीडियो में दिखाया है अब मैं आपको Matic Coin के चार्ट को दिखाकर आपको समझाता हूँ की साइडवेज मार्किट में कैसे ट्रेड करें?

MATIC/USDT Chart Sideways

Polygon MATIC Coin 4HR chart Source: TradingView

Matic coin का यह चार्ट है जो कि इस समय साइडवेज में चल रहा है यदि हम इसकी रेंज की बात करें जिस रेंज में matic coin फंसा हुआ है तो हमारे सपोर्ट रेजिस्टेंस निकलकर यह आते हैं।

  • $0.72 से $0.75 तक एक सपोर्ट निकल कर आता है जहां से matic coin बार-बार ऊपर जाता है।
  • पहले रेजिस्टेंस की बात करें तो $0.92 से $0.95 तक एक रजिस्टेंस निकल कर आता है जोकि ट्रेडर का पहला टारगेट है।
  • दूसरे रजिस्टेंस की बात करें तो $1 तक ये जाता है।
  • यदि पूरी रेंज को हम देखते हैं तो $0.72 से $1 तक यह बैठती है।
  • 7 जुलाई 2022 से Matic Coin इसी रेंज में ट्रेड कर रहा है।

जिस प्रकार ऊपर चार्ट में रेंज बनाई हुई है सपोर्ट रजिस्टेंस निकाले हुए हैं आपको भी इसी प्रकार अपने चार्ट में लगाकर अभ्यास करना चाहिए।

जरुर पढ़ें :- Zilliqa Coin क्या है ?

छोटे टाइम फ्रेम पर भी होती है Market Sideways

चाहे बड़ा टाइम फ्रेम हो या छोटा टाइम फ्रेम हो सभी टाइम पर आपको मार्केट साइड वेज मिलती है

  • जब भी आपको कोई मार्केट इस प्रकार एक रेंज में फंसी भी दिखे।
  • तो आपको उसके चार्ट को अच्छी प्रकार से देखकर समझना चाहिए।
  • फिर उसके सपोर्ट रजिस्टेंस निकालना चाहिए देखना चाहिए कि वह किस रेंज में फंसी हुई है।
  • फिर उस रेंज के अनुसार ट्रेड ट्रेड करते हैं।

आपको इसे समझने में और आसानी हो इसलिए मैंने एक वीडियो भी इस विषय पर बनाई है जो कि आप देख सकते हैं।

Sideways Market में ट्रेडिंग कैसे करें विडियो से सीखिए

Sideways Market का निष्कर्ष

इस लेख के माध्यम से आज आपको ये जानने को मिला की कमाई बाद में होती है पहले शिक्षा प्राप्त करनी होती है उस विषय में तो आप भी crypto में कमाई करना चाहते हैं तो आपको पहले सपोर्ट रजिस्टेंस प्राइस एक्शन सीखना होगा तभी आपको लाभ मिलेगा।

Leave a Comment