इस समय बिटकॉइन (Bitcoin) और दूसरे आल्टकाइन (Altcoins) अपने Support लेवल के आस पास ही ट्रेड कर रहे हैं बस एक पुश का इंतजार है फिर एक छोटी रैली देखने को मिल सकती है .
पिछले कुछ समय से Market Sideways है अभी सितंबर को शुरवात में भी मार्किट इसी प्रकार उलझी हुई दिख रही है.
इस समय यूरोप में ऊर्जा संकट चल रहा है जिसके कारण Euro की बड़ी ही दुर्गति हुई है और वह अभी तक के अपने सबसे निचले स्तर पर आया हुआ है .
इस समय संसार में कई प्रकार की समस्याएं चल रही है जिसके कारण क्रिप्टो मार्केट भी कुछ ढीला ढीला सा चल रहा है परंतु सांझ के बाद सवेरा तो होना ही है.
Crypto total Marketcap Chart
इस समय पूरी क्रिप्टो मार्केट 968.21 बिलियन पर है यह जो आप चार्ट देख रहे हैं यह total crypto market cap का Chart है चार्ट पर दिख रहा है की 1.137 ट्रिलियन पर एक strong resistance है जिसे प्राइस ने तोड़ने की कोशिश की लेकिन वहां से इसे रिजेक्शन मिला और अभी यह अपने सपोर्ट पर हैं .

U.S. Dollar Index (DXY) Chart
यदि आप पूरी Crypto मार्केट को देखें और U.S. Dollar Index यानी DXY को देखें तो आपको काफी कुछ समझ में आएगा कि अब मार्केट में क्या होने की संभावना बन रही है .
यदि आप ध्यान से देख पा रहे हो इस Chart को उसको ध्यान से देखिए इस समय dxy अपने रजिस्टेंस पर है और RSI में एक डायवर्जन बन रहा है .

चार्ट में साफ साफ दिख रहा है कि Dxy की वैल्यू ऊपर की तरफ जा रही है लेकिन rsi नीचे की तरफ जा रही है और यह वीकली चार्ट है .
मुझे ऐसा लगता है कि dxy को कुछ नीचे आना चाहिए यदि डी एक्स वाई कुछ नीचे आता है यहां से तो आप बिटकॉइन में और दूसरी क्रिप्टो करेंसी में mini Bull run देख पाएंगे .
इसे भी देखें :- Sip क्या होता है?
BTC/USDT
Bitcoin में एक down Trend साफ साफ दिखाई देता है जैसा कि आप बिटकॉइन के चार्ट पर देख पा रहे होंगे इस समय बिटकॉइन अपने सपोर्ट जोन पर हैं और डबल बॉटम बनाने की तैयारी कर रहा है .
ऊपर आपके साथ जो dxy का चार्ट साझा किया है उसमें आप ध्यान से देख पा रहे होंगे कि dxy इस समय अपने रजिस्टेंस पर है और डबल टॉप बनाकर नीचे गिरने की तैयारी कर रहा है.
अब आप खुद सोचिए dxy अपने resistance पर है और बिटकॉइन अपने सपोर्ट पर है यदि dxy नीचे गिरता है तो बिटकॉइन में आपको upside एक रैली दिखाई देगी.
Bitcoin में इस बात का रखें ध्यान यदि ऐसा हुआ तो मार्किट गिरेगी

बिटकॉइन ने अपना पिछला जो लो लगाया था 13 जून 2022 को लगाया था $17614.7 का लो लगाया था .
हो सकता है बिटकॉइन दोबारा $17614.7 यहां तक आ जाए यदि ऐसा होता है तो भी यहां तक आपको घबराने की जरूरत नहीं है .
लेकिन बिटकॉइन ने इस लो को तोड़ दिया नीचे की तरफ क्लोजिंग दे दी तो हमारी अगली Support Zone $14000 से $10214 तक होगी.
मैंने इस support zone का दायरा थोड़ा सा बड़ा रखा है उसका फायदा यह होता है की ट्रेडर इन्वेस्टर के मन में कोई घबराहट नहीं होती है उसको पता होता है कि अधिक से अधिक मार्केट यहां तक गिर सकती है इससे ज्यादा गिरने की गुंजाइश बिल्कुल भी नहीं है .
ETH/USDT
Ethereum (ETH) ने 13 June 2022 को अपना लो लगाया था जिसकी price $881.56 थी इसके बाद 4 July 2022 से 8 August 2022 तक 100% का return दिया है.

15 August 2022 को $2012 का lower high लगाकर –30% नीचे आया और अभी कुछ ऊपर वापस अपने रजिस्टेंस के पास जाने का प्रयास कर रहा है.
$2012 के ऊपर क्लोजिंग मिलती है तो एथेरियम $2321 से $2493 तक जा सकता है और यदि इस resistance को तोड़ता है तो $3538 तक हमे Ethereum की कीमत देखने को मिल सकती है.
Sandbox (SAND)/USDT
इस समय Sandbox (SAND) crypto token अपने support Zone पर ट्रेड कर रहा है जिसकी कीमत $0.8614 से $0.5814 तक है .
SAND का यह एक मजबूत सपोर्ट जॉन है यानी कि यहां पर buyers बैठे हैं खरीदने के लिए लॉन्ग टर्म के लिए भी यह प्रोजेक्ट काफी बेहतरीन है और इसने अपने investors को मालामाल किया है .

जब भी यह ऊपर की तरफ चलेगा तो सबसे पहले अपनी Trend line को तोड़कर अपने resistance $1.510 तक जाने का प्रयास करेगा यदि sand token अपने इस resistance को तोड़ता है तो हम इसमें एक up Trend देख सकते हैं.
XRP/USDT
Ripple (XRP) काफी समय से 1 रेंज में फंसा हुआ है $0.3193 से $0.3391 तक यदि ये रेंज टूटती है तो xrp में उछाल देखने को मिल सकता है .
13 June 2022 को इसने अपने एक लो लगाया था $0.2872 का यहां पर अच्छा support zone है जहां से buyers इसकी price ko 0.3238 तक ले गए थे.
$0.3984 se 0.4130 इसका short term resistance बना हुआ है इसे xrp का price तोड़ता है तो $0.5107 से $0.6092 तक price जाता दिख सकता है .

SOL/USDT
SOL की price इस समय $0.31 चल रही है यदि कीमत यहां से ऊपर जाती है तो $0.48 तक हमे देखने को मिल सकती है .
$0.48 पर सोल का रजिस्टेंस भी है यदि प्राइस इसके ऊपर क्लोजिंग देता है तो हमें सोल की प्राइस $74 पर देखने को मिल सकती है .
यदि sol के bulls buyers यहां पर SOL की price को hold नही करपाते हैं तो price नीचे आसकती है .
$19 से $26 तक काफी strong demand Zone यदि प्राइस यहां तक आती है तो यहां से बुल्स इसे ऊपर ले जाने का पूरा प्रयास करेंगे.

SOL/USDT weekly chart. Source: TradingView
ADA/USDT

Cardano (ADA) $0.4820 weekly candle के ऊपर price ने closing दी है short term में price हमे $0.59 तक जाता दिख सकता है .
अगर ADA की प्राइज ने $0.6146 के ऊपर क्लोजिंग दी तो ADA हमे $0.7505 तक जाता दिख सकता है.
price ने $0.6146 के ऊपर क्लोजिंग नही दी तो वापस प्राइस $0.3972 तक आता दिख सकता है आपको ये भी ध्यान रखना चाहिए की यदि बिटकॉइन को बुल्स ऊपर नही लेजापते तो पूरी मार्किट में एक correction ओर देखने को मिल सकता है .
यदि ऐसा होता है तो cardano आपको 0.28 तक देखने को मिल सकता है और वहां buyers बैठे हैं जो इसे ऊपर ले जाने का प्रयास करेंगे .
इसे भी देखें :- Zilliqa Coin क्या है ?
MATIC/USDT

Polygon (MATIC) ने 13 jun 2022 को $0.3160 का लो लगाया था वहां से ये अभी तक 200$ का प्रॉफिट दे चुका है .
MATIC इस समय अपने रजिस्टेंस के पास ट्रेड कर रहा है $0.96 से $1.03 तक मजबूत resistance है यदि MATIC की price ने इसके ऊपर क्लोजिंग दी तो कीमत आपको $1.2584 से $1.40 तक MATIC की प्राइस जा सकती है .
DOT/USDT

DOT अच्छा प्रोजेक्ट है इसने अभी तक अपनी निवेस्टर स्कोर काफी अच्छे-अच्छे रिटर्न्स दिए हैं आज जो कीमत आपको डॉट की दिखाई देती है आने वाले समय में इस कीमत पर यह फिर कभी वापस नहीं आएगा.
जिस प्रकार से लोग आज ethereum के बारे में सोचते हैं कि काश ethereum उन्हे $5 $7 $10 का था तब वें उसे खरीद लेते तो आज उनकी मौज होती वही बात DOT token के बारे में आने वाले समय में लोग सोचा करेंगे.
इस समय DOT $7.59 के पास ट्रेड कर रहा हैके पास ट्रेड कर रहा है यहां से कीमत $9.39 तक जा सकती है यदि प्राइस ने इसके ऊपर closing दी तो DOT $11 से $12 तक जा सकता है और वहां इसे अपना एक मजबूत रजिस्टेंस मिलेगा.
$6 से $5.47 तक इसका बढ़िया सपोर्ट जॉन है जहां से buyers इसे ऊपर लेजाने के लिए बैठे हैं यदि यहां कीमत आती है तो ये इसका अच्छा buying zone बन सकता है .
DOGE/USDT

DOGE Coin ने बहुत लोगों को रातों-रात मिलेनियर बिलेनियर बना दिया है इसको coin का कोई फंडामेंटल तो है नहीं लेकिन एलोन मस्क के ट्वीट पर यह कॉइन पंप और डंप होता है .
यदि DOGE Coin के सपोर्ट की बात करें तो $0.058 से $0.047 तक एक बढ़िया support Zone है यदि ये सपोर्ट जोन टूटता है तो फिर तो इसे कोई नही बचा सकता.
यदि ऊपर के टारगेट देखें तो ये हमे $0.89 se $0.11 तक दिख सकता है यदि $0.11 के ऊपर क्लोजिंग मिलती है तो ये ट्रेंड लाइन भी टूट जाएगी और doge में एक अच्छा उछाल दिख सकता है.
SHIB/USDT

SHIB को एक मीम टोकन बोला जाता है ईद इसके फंडामेंटल की बात की जाए तो इसके फंडामेंटल भी काफी मजबूत हो रहे हैं ethereum blockchain पर इसके होल्डर भी बहुत ही ज्यादा अधिक है.
0.00001698 से 0.00001897 पर इसका एक रजिस्टेंस है जब तक यह नहीं टूटेगा तब तक यह ऊपर नहीं जा सकता.
$0.000027 से $0.000030 तक यह कीमत हमारे को जाती भी दिख सकती है