क्या भारत में क्रिप्टो बैन होने जा रहा है?, सिक्का, सर्वोच्च न्यायालय का आदेश, लेख लिखिए?, मालिक कौन, सबसे सस्ता, 2022 .
क्या भारत में Bitcoin Receive करने या रखने पर आपको समस्या हो सकती है यानि जेल हो सकती है ? आखिर ये सवाल आपके मन में आया क्यों शायद इसीलिए क्योकि भारत का मिडिया हमेशा Bitcoin यानी Cryptocurrency Market के बारे में हमेशा नकारात्मक ही दिखात है और इसीलिए आपको डर लगता है .
मैं आपसे पूछता हूँ की क्या आप भारत केमिदिया पर पूरा भरोसा कर सकते हैं यदि आप एक जागरूक व्येक्ती हैं तो निश्चित ही मिडिया की कही बात पर भरोसा नहीं करेंगे बल्कि खुद खोजेंगे .
क्या Bitcoin Receive करने पर आपको जेल हो सकती है ?
Bitcoin भारत में लीगल है इलीगल नहीं तो Bitcoin या crypto रखने पर आपको कोई भी जेल में नहीं डाल सकता देखिये डरता वो ही व्येक्ती है जो 2 नम्बर का काम करता है और जो टेक्स चोर होता है .
इसे भी देखें :- Sip क्या है? इससे करोड़ो कैसे कमाएं
क्या भारत में क्रिप्टो बैन होने जा रहा है?
नहीं भारत में क्रिप्टो बैन नहीं है और ना ही बैन होने जा रहा है आपको ये बात जान लेनी चाहिए की आप crypto पर हुई अपने कमाई में से टेक्स जमा करते हैं और जब सरकार इस पर टेक्स ले रही है तो ये लीगल है और बैन नहीं है .
ये भी पढ़ें :- बिटकॉइन क्या होता है?
क्या भारत में क्रिप्टो करेंसी प्रतिबंधित होनी चाहिए? एक छोटा सा लेख
क्रिप्टो करेंसी blockchain तकनीक पर आधारित है और इसे बैन नहीं होना चाहिए यदि भारत में क्रिप्टो करेंसी बैन होती है तो इससे भारत काफी पीछे रह जाएगा एक क्रांतिकारी तकनीक के मामले मैं आज दुनिया के कई देश blockchain तकनीक को इसकी खूबियों के लिए अपना रहे हैं .
अभी Cryptocurrency Market अपनी बाल्यावस्था में है अभी तो ये शुरवाती दोर में है आज जो जो देश इसे अपना रहे हैं उनके युवाओ को एक नए शेत्र में रोजगार के अवसर मिल रहे हैं और आगे और भी ज्यादा रोजगार के अवसर मिलेंगे .
आपको जानकार हैरानी होगी की आज बडी बडी crypto कम्पनी में भारतीय ही सबसे ज्यादा काम कर रहे हैं लेकिन अफ़सोस भारत सरकार के ढीले रवैये के कारण भारत उन युवाओं को जो crypto से सीधे जुड़े हैं इस technoloji पर softwear बना रहे हैं उन्हें भारत में पूरी सुविधा न मिलने के कारण उन्हें विदेश जाना पड रहा है .
अब आप देखलो सऊदी अर्ब में ही भारत का युवा अपनी सेवाएँ डे रहा है crypto के शेत्र में आपने सोचा आखिर एसा क्यों एसा इसलिए क्योकि सऊदी अरब की सरकार crypto को बढावा डे रही है और जो भारत का दिमाग उन देशो में इस blockchain को और अधिक विकसित कर रहा है वो वहां और अधिक रोजगार डे रहा है जिससे उस देश की आर्थिक हालत और अधिक मजबूत होंगे.
ये भी पढ़िए :- इस हफ्ते ये 5 cryptocurrency करेगी मालामाल
FAQ
क्रिप्टो करेंसी का भविष्य क्या है?
क्रिप्टो करेंसी का भविष्य केवल बहुत ही सुनेहरा है क्योकि जिस तकनीक पर crypto काम करता है ये अपने आप में ही अनोखी तकनीक है और आज जो इसकी ताकत को समझ लेगा वो भविष्य में दुनिया को लीड करेगा .
निवेश करने के लिए कौन सा सिक्का सबसे अच्छा है?
यदि आप crypto में निवेश करना चाहते हैं तो बिटकॉइन ही सबसे अच्छा है
इंडिया की क्रिप्टो करेंसी कौन सी है
इंडिया की क्रिप्टो करेंसी POLYGON (MATIC) है
conclusion
यदि हम इस लेख के निचोड़ की बात करें तो एक बात साफ़ है की अभी भारत में बिटकॉइन खरीदने बेचने पर कोई जेल नहीं होगी क्योकि आप क्रिप्टो पर हुई कमाई का टेक्स देते हो सरकार को आप सभी इस तकनीक को जितना हो सके सीखिए आप सभी को लाभ होगा और आपको लाभ होगा तो अपने देश भारत को भी लाभ होगा .
बस एक ही कमी है की लोग सीखते नहीं हैं इसीलिए उन्हें घटा होता है पहले सीखिए फिर कमाइए और ट्रेडिंग सिखने में ये वेबसाईट क्रिप्टो ऋषि सदेव ही आपकी सेवा में है .