Ethereum के संस्थापक विटालिक ब्यूटिरिन ने बताया, उनके नाम से 5000+ इंस्टाग्राम अकाउंट नकली हैं

Ethereum Founder ने सावधान किया

Ethereum के मालिक और writer Vitalik Buterin ने सबको सावधान करते हुए बताया है की उनके नाम से 5000 से ज्यादा अकाउंट नकली है , कोई भी इन नकली अकाउंट के झांसे में ना आए ये अकाउंट ठगों ने बनाये हैं लोगो के पैसे लुटने के लिए, अनेको व्येक्ती इन scammer के झांसे में आकर अपने पैसे गवादेते हैं।

Monday को oftware developer ने twitter पर नोट करते हुए 500 से अधिक प्रोफाइल के बारे में बताया की ये जितनी भी प्रोफाइल “Vitalik Buterin, Bütеirn,या इसी प्रकार के और नामो से instagram पर चल रही हैं इनका उनसे कोई सम्बन्ध नहीं है ये सभी फ्रौड व्येक्ती चला रहे हैं।

Ethereum के संस्थापक अपने फोलोवर्स को समय समय पर ये जानकारी देते रहते हैं की उनके नाम से चल रहे ये सभी अकाउंट फर्जी हैं इनके झांसे में ना आए कोई, और उनसे इनका कोई सम्बन्ध नहीं है, “Vitalik Buterin” अदि नाम से जितने भी अकाउंट हैं वे सभी एक घोटाला हैं आप इनके झांसे में ना आएं जैसा की आप उनके टीवीट को पढ़ सकते हैं।

इसी साल कुछ फ्रोड व्येक्तियो ने Vitalik Buterin के चित्र को लगाकर उनकी प्रोफाइल बनाकर उपयोग की और अनेको विज्ञापन पोस्टर के साथ लोगो को धोखा दिया। इस धोखा धडी को टिक टोक पर काफी वाइरल किया गया था इसके बारे में काफी बाते हुई थी, और ये भी पता चला की जो नकली खाता था उसे इजराइल से चलाया जा रहा था, और खाता चलाने वालो ने खुद का नाम भी Butrin ही रखा था

ये भी पढ़े :-

Leave a Comment