जब भी कोई क्रिप्टोकरेंसी का नाम सुनता है तो उसके मन में बिटकॉइन का नाम जरूर आता है क्योंकि बिटकॉइन काफी ज्यादा प्रसिद्ध है परंतु अधिकतर व्यक्ति यह नहीं जानते कि बिटकॉइन के अलावा भी हजारों प्रकार की क्रिप्टोकरंसी मार्केट में है।
what is cryptocurrency इसका उद्देश्य क्या है क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्टमेंट कैसे की जाती है क्रिप्टो से पैसा कैसे कमाया जाता है यह कैसे काम करती है क्रिप्टो करेंसी में कौन सी टेक्नोलॉजी इस्तेमाल होती है यह सब बातें आप आज आसान भाषा में इस लेख के माध्यम से जान पाएंगे।
क्रिप्टोकरेंसी क्या है और यह कैसे काम करती है? (What Is Cryptocurrency Kya Hai)
cryptocurrency क्या है इसकी तकनीक को समझने के लिए हमें छोटी सी घटना को जान लेते हैं जो कि लगभग आपको समझा देगी क्रिप्टोकरेंसी के बारे में की ये क्या और क्यों है।
- एक लड़का विदेश में पढ़ता था उसने अपनी आधी फीस अपने कॉलेज में जमा करवा दी थी बाकी आधी फीस रह गई थी कॉलेज वाले उस लड़के को बोले कि आप बाकी बची आधी फीस और जमा करवाएं तभी हम आपको आगे प्रमोट करेंगे।
- तब उस लड़के ने अपने घर से 6000 पाउंड मंगवाए लड़के के पास बैंक से फोन आता है और उसे बैंक में बुलाते हैं जो 6000 पाउंड खाते में आए थे उसकी छानबीन करने के लिए।
- बैंक में उस लड़के से पूछा जाता है कि यह 6000 पाउंड किस लिए आए कहां से आए तुम क्या करोगे इनका आदि आदि अनेकों सवाल उससे पूछे जाते हैं।
- तब उस लड़के को अपने सारे प्रूफ दिखाने पड़ते हैं और बैंक वालों को समझाना पड़ता है कि उसने अपनी बाकी की फीस जमा करने के लिए पैसों को मंगवाया है।
- लड़के को बीच में इतनी अधिक परेशानियां झेलनी पड़ी क्या इन सवालों के जवाब उन बैंक अधिकारियों के पास नहीं थे निश्चित रूप से उनके पास इन सवालों के जवाब थे परन्तु उस लडके का मूल्यवान समय अधिक खराब होता है।
- जो कागज के नोट या वही कागज के नोट डिजिटल रूप में जो हम प्रयोग करते हैं उन पर किसी विशेष संस्था का या सरकार का नियंत्रण होता है और ये ट्रांजेक्सन धीमी भी होती हैं।
- पैसों को एक जगह से दूसरी जगह भेजने के लिए Swift Code या IFSC Code की जरूरत पड़ती है और पैसे भेजने में समय भी काफी अधिक लग जाता है।
- इन्हीं समस्याओं का अंत करने के लिए Satoshi Nakamoto ने बिटकॉइन को बनाकर किया था जिसमें की किसी विशेष संस्था का या किसी सरकार का अधिकार ना होकर पूरी दुनिया के आम नागरिकों का अधिकार हो और वह सीधा एक दूसरे को INTERNET MONEY के द्वारा तेजी से पैसे भेज पाए बिना किसी बिचौलिय के।
इस तकनीक को यदि आप और गहराई से समझना चाहते हैं तो आप ये लेख पढ़िए bitcoin kya hai इसमें मैने cryptocurrency की Blockchain तकनीक को अच्छे से समझाया है।
जरुर पढ़ें :- Top 10 Cryptocurrency list Hindi
Cryptocurrency को किन नामो से जाना जाता है?
मार्केट में क्रिप्टोकरेंसी को कई नामों से जाना जाता है जिनमें से कुछ नाम इस प्रकार है।
- Digital Currency
- Internet Of Money
- Freedom Of Money
- Future Of Money
तो Cryptocurrency को इस प्रकार के कई नामो से जाना जाता है इन नामो को जब कोई पढता है तो क्रिप्टो करेंसी के बारे में काफी कुछ समझ में आजाता है।
जरुर पढ़े :- Crypto Market नीचे क्यों जा रहा है?
Cryptocurrency का प्रयोग खरीदने बेचने के लिए किन देशों में होता है?
क्रिप्टोकरेंसी का प्रयोग आज के समय by sell करने के लिए बहुत सारे देशों में होता है इसी से पता चलता है कि 1 दिन पूरी दुनिया क्रिप्टो करेंसी को अपना रही है और एक दिन क्रिप्टो मार्केट दुनिया की सबसे बड़ी मार्केट बनेगी England, Canada, Dubai, el salvador जैसे देशो में काफी इसका प्रयोग बढ़ा है।
आप क्रिप्टोकरेंसी से क्या क्या खरीद सकते हैं?
- कपडे
- सब्जी
- खिलोने
- software
- जमीन
- स्वास्थ्य से सम्बन्धित सुविधाएँ
- बस रेल की टिकट
- फोने रिचार्ज
इसी प्रकार की अनेको सुविधा का लाभ कई देसी में आप क्रिप्टोकरेंसी से ले सकते हैं
बिटकॉइन और एथेरियम के द्वारा आप यहां खरीदारी कर सकते हैं और सबसे मुख्य बात चंद सेकंडो में ट्रांजैक्शन हो जाती है और तेजी से होती है और बिल्कुल सिक्योर होती है किसी प्रकार का कोई फ्रोड भी नहीं हो सकता इसी को बोलते हैं freedom of money.
जरुर पढ़ें :- BitTorrent (BTT) क्या है? भविष्य का Price Prediction क्या है?
Decentralized Cryptocurrency Money क्या है?
- डिसेंट्रलाइज्ड मनी उसे बोला जाता है जिस पर किसी सरकार किसी संस्था या किसी व्यक्ति विशेष का अधिकार नहीं होता है।
- यदि पैसा आपका है तो उसका पूरा नियंत्रण आपके पास में हो किसी तीसरे पर्सन का उस पर अधिकार ना हो या उसमें वह कोई छेड़खानी ना कर सके।
- यहां बहुत ही कम से कम शब्दों में मैंने समझाने का प्रयास किया है कि क्रिप्टोकरेंसी क्या है।
आम आदमी को जितनी सरल भाषा में हम समझा पाए उतना ही अच्छा होता है तकनीकी भाषा में आम आदमी नहीं समझ सकता और उसका कुछ लाभ भी नहीं है।
भारतीय क्रिप्टो करेंसी कोनसी है?
मित्रो आपको ये भी जानना चाहिए की भारत की क्रिप्टो करेंसी कौन सी है? क्योकि जब बात तकनीक की हो तो भारत का युवा किसी से पीछे नहीं हैं भारत की कुछ परसिध cryptocurrency हैं जिनके नाम इस प्रकार हैं।
- Polygon (MATIC) भारतीय क्रिप्टो करंसी कम्पनी है MATIC टोकन ने बहुत लोगो को मिलेनियर बनाया है जिसे अक्टूबर 2017 में बनाया गया था Polygon (MATIC) के बारे में मैने विस्तार से लिखा हुआ है पूरा लेख पढ़ें
- WRX Token ने भी बहुत लोगो का जीवन बदला है ये भी भारतीय क्रिप्टो करेंसी है WRX Exchange का ये टोकन है।
क्रिप्टो करेंसी का भविष्य क्या है?
क्रिप्टोकरेंसी का भविष्य बहुत ही सुनहरा है अभी क्रिप्टो मार्किट अपने बाल्यकाल में ही है क्रिप्टो करेंसी जिस blockchain तकनीक पर काम करती है वो भविष्य की तेज और सुरक्षित तकनीक है जिसे काफी तेजी से फैलने का अवसर मिल रहा है।
डिजिटल दुनिया को आप blockchain तकनीक के बिना नहीं देख सकते होता ये है की जो सबसे पहले भविष्य की तकनीक को समझ लेता है वो देश दुसरे देशो को अपनी उंगलियों पर नचाता है उस तकनीक में।
जरुर पढ़ें :- Zilliqa Coin क्या है ? Zil Crypto Price Prediction 2025
सबसे अच्छी क्रिप्टो करेंसी कौन सी है? (Cryptocurrency+List Top 19)
यहां आपको कुछ महत्वपूर्ण क्रिप्टोकरंसी के नाम बता रहा हूं बाकी आप खुद coinmarketcap वेबसाइट पर जाकर अलग-अलग क्रिप्टोकरेंसी के बारे में जान सकते हैं।
- Bitcoin
- Ethereum
- Bnb
- XRP
- Cardano (ADA)
- Solana (SOL)
- Polkadot (DOT)
- Polygon (MATIC)
- Avalanche (AVAX)
- Uniswap (UNI)
- Chainlink (Link)
- Ftx Token (FTT)
- VeChain (VET)
- Chiliz (CHZ)
- The Sandbox (SAND)
- Decentraland (MANA)
- Theta Network (THETA)
- PancakeSwap (CAKE)
- Bloktopia (BLOK)
इसी प्रकार एक बहुत बड़ी सूची बनाई जा सकती है बढ़िया-बढ़िया क्रिप्टोकरंसी के बारे में वैसे तो हजारों परकार की क्रिप्टोकरेंसी है लेकिन जिस में भी आप निवेश करें तो पहले उसके बारे में अच्छे से पढ़ लें तभी उसमें निवेश करें केवल कहने से निवेश नहीं करना चाहिए।
क्रिप्टोकरंसी के क्या क्या काम है?
जितनी भी प्रकार की आप क्रिप्टोकरेंसी देखते हैं इनके पीछे जो तकनीक इस्तेमाल हो रही है वह अलग-अलग उद्देश्य को लेकर बनाई गई है।
कुछ क्रिप्टोकरेंसी बाय सेल करने के लिए होती हैं जैसे
- Bitcoin
- Ethereum
- Stellar coin
- Litecoin
यह क्रिप्टोकरेंसी कुछ भी चीजें खरीदने बेचने के लिए काम में आती हैं इसी प्रकार कुछ क्रिप्टोकरंसी दूसरी क्रिप्टोकरेंसी को सपोर्ट करती हैं।
CryptoCurrency को कैसे खरीदे?
क्रिप्टोकरेंसी को खरीदने बेचने के लिए आप centralized और decentralized exchange का प्रयोग कर सकते हैं।
Centralized Exchange List
- Binance
- KuCoin
- FTX
- Huobi Global
- Gate.io
Decentralized Exchange List
इसी प्रकार कुछ डिसेंट्रलाइज एक्सचेंज है जहां पर भी आप क्रिप्टो करेंसी खरीद और बेच सकते हैं जैसे
- Uniswap(v3)
- dydx
- PancakeSwap
- Serum DEX
- SushiSwap
CryptoCurrency को किस वालेट में रखें?
सबसे मुख्य बात यही है कि हम क्रिप्टोकरेंसी को किस वॉलेट में रखे देखिए यदि आप जो एक्सचेंज होते हैं वहां पर अपनी क्रिप्टोकरेंसी को रखते हैं तोइसे सुरक्षित बिल्कुल भी नहीं माना जाता।
एक्सचेंज पर जो अपनी क्रिप्टोकरेंसी रखते हैं वह बहुत बड़ी गलती करते हैं क्योंकि वहां की जो मुख्य चाबी होती है वह आपके पास ना होकर एक्सचेंज वालों के पास होती है जब कोई उस चाबी को हैक कर लेता है तो एक्सचेंज से क्रिप्टो चोरी होने का डर रहता है।
इसी प्रकार की आपने कई खबर सुनी होंगी यहां पर मैं आपको 2 तरीके के Cryptocurrency Wallet के बारे में बताऊंगा सॉफ्टवेयर वॉलेट और हार्डवेयर वालेट।
Criptocurrency software wallet List
यहां मैं आपको सबसे प्रसिद्ध दो सॉफ्टवेयर क्रिप्टो करेंसी वॉलेट के बारे में बताऊंगा जो काफी ज्यादा सिक्योर माने जाते हैं और यह फ्री होते हैं बस इनकी ऐप आपको डाउनलोड करनी पड़ती है।
- Trust Wallet
- Meta Mask Wallet
Cryptocurrency Hardware Wallet List
क्रिप्टोकरेंसी हार्डवेयर वॉलेट आपको खरीदने पड़ते हैं लेकिन यह वॉलेट क्रिप्टोकरेंसी रखने के लिए सबसे ज्यादा सुरक्षित माने जाते हैं।
- Ledger wallet
- SafePal Wallet
- Trezor Wallet
CryptoCurrency के फायदे क्या हैं?
क्रिप्टो करेंसी के बहुत ही ज्यादा फायदे हैं जिनके बारे में जितना बताया जाए उतना कम है क्रिप्टो के पीछे इस्तेमाल होने वाली तकनीक भविष्य की तकनीक है आइए जानते हैं क्रिप्टोकरेंसी के फायदे क्या है।
- डिसेंट्रलाइज होने के कारण आपके धन पर केवल आप का ही अधिकार होता है।
- जब आप किसी को कोई क्रिप्टो भेजते हैं तो बीच में किसी बिचौलिए की थर्ड पार्टी की जरूरत नहीं पड़ती है।
- जिसको आप क्रिप्टो भेज रहे हैं उसे अधिक देर प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ती।
- ब्लॉकचेन से कोई आपकी क्रिप्टर चोरी नहीं कर सकता ऐसा होना अभी तक असंभव है।
- आपकी क्रिप्टो की चाबी केवल आपके पास होती है और वह इंटरनेट पर कहीं किसी के पास नहीं होती इसीलिए कोई इसको हैक नहीं कर सकता।
- यदि कोई इसको हैक करना चाहे तो उसे एक साथ काफी सारे कंप्यूटर को हैक करना होगा हजारों कंप्यूटरों को हैक करना होगा जो कि असंभव है।
- ब्लॉकचेन की दुनिया में आपकी कोई भी फाइल है किसी एक ही स्थान पर नहीं होती है वह छोटे-छोटे हिस्सों में हजारों लाखों कंप्यूटरों में होती है तो भला इसे कोई कैसे हैक कर सकता है।
क्या CryptoCurrency के नुकसान भी हैं?
जैसा कि होता ही है यदि किसी चीज का फायदा है तो उसका नुकसान भी है क्योंकि यह प्रयोगकरता पर निर्भर करता है कि वह किस प्रकार प्रयोग करता है।
- यदि आप अपने क्रिप्टो की जो Secret Key होती है उसे भूल जाते हैं तो आप अपने अकाउंट को वापस रिकवर नहीं कर सकते क्योंकि यहां कोई थर्ड पार्टी नहीं है जो आपकी सहायता कर पाए।
- इसीलिए आप किसी प्रकार के नुकसान से बचने के लिए जब अपना वॉलेट बनाते हैं तो उसकी जो Secret Key होती हैं उन्हें बिलकुल सुरक्षित रखा जाता है।
क्रिप्टो में पैसा कैसे कमाए?
क्रिप्टो करेंसी में पैसा कई प्रकार से कमा सकते हैं अभी ये क्षेत्र नया है तो अधिक जानकारी अधिकतर जनता को नहीं है क्रिप्टो में आप किस प्रकार से पैसे कमा सकते हैं यहां मैं कुछ अलग अलग तरीके की लिस्ट आपके सामने लिख रहा हूं ध्यान से इसको पढ़िए।
- किसी भी क्रिप्टो टोकन में आप ट्रेडिंग करके उसे ट्रेड करके पैसा कमा सकते हैं।
- स्टैकिंग के द्वारा आप अपनी क्रिप्टो को स्टेक कर सकते हैं जिसके बदले में आपको या तो स्टेबल कॉइन मिलते हैं या फिर दूसरी क्रिप्टो मिलती है।
- लोंग टर्म इन्वेस्टमेंट यदि आप लंबे समय के लिए इसमें निवेश करते हैं तो भी आप इसमें एक अच्छी पूंजी कमा सकते हैं।
- कुछ क्रिप्टोकरंसी ऐसी हैं जिनको गेम खेलकर आप वहां से क्रिप्टो कमा सकते हैं।
- ब्राउज़र के द्वारा कमाई कुछ क्रिप्टोकरेंसी ऐसे हैं जिनके खुद के ब्राउज़र हैं यदि आप उनको प्रयोग करते हैं तो वहां से भी आप Cryptocurrency कमा सकते हैं जैसे Brave Browser.
निष्कर्ष
यह पूरा लेख आपने ठीक प्रकार से पढ़ा आपने जाना की cryptocurrency kya hoti hai इसके लिए आपको शुभकामनाएँ अब हम इस लेख के निचोड की बात कर लेते हैं देखिए क्रिप्टोकरेंसी अलग-अलग प्रकार की तकनीक पर कार्य करती है जो कि आप देख रहे हैं उसके पीछे जो Blockchain तकनीक है उसके पीछे वह अलग-अलग प्रकार से कार्य करती है
निर्भर करता है कि वह किस उद्देश्य के लिए बनाई गई है क्रिप्टो करेंसी में यदि आप निवेश करना चाहते हैं तो पहले आपको अच्छी प्रकार से उस प्रोजेक्ट की स्टडी करनी चाहिए तभी आपको निवेश करना चाहिए किसी के बतादेने से नहीं किसी के बोलदेने से निवेश करने पर नुकसान आपको हो सकता है तो पहले सीखे फिर इसमें कमाई करें। धन्यवाद नमस्ते जी जय श्री राम 🙏