क्या आप क्रिप्टो मार्किट के गिरने से परेशान है क्या आपका पैसा डूब गया है क्या आप ये जानना चाहते हैं की crypto मार्किट कब ऊपर जाएगी? तो आप बिलकुल ठीक स्थान पर आए हैं इस लेख में आपको मार्किट गिरने का कारण बताऊंगा और ये भी बताऊंगा की मार्किट कब ऊपर जा सकती है .
मार्किट के 3 ट्रेंड होते हैं
- crypto market का uptrend
- crypto market का downtrend
- crypto market का sideways होना
- इसके अलावा मार्किट का चोथा ट्रेंड नहीं होता
चाहे कोई भी मार्किट हो Crypto, Stock, Forex ये सभी मार्किट 3 ट्रेंड के अनुसार चलती है जब कीमत बढ़ रही थी तो आप सभी ने देखा था की bitcoin की कीमत $69000 को छुगाई थी और सभी खुश थे वो समय था क्रिप्टो का uptrend का .
अब आप खुद सोचिये जो व्येक्ती किसी चीज को कम कीमत पर खरीदेगा तो क्या वो उसे ऊपर जाने के बाद नहीं बेचेगा जरुर बेचेगा बस यहाँ सारा खेल शिक्षा का है जिसने चार्ट को पढना सिख लिया है वो निचे कम कीमत पर खरीदेगा और ऊपर बेचेगा .
आपने वो चीज नहीं सीखी इसीलिए आपको नुक्सान हुआ और आप आज इस चिंता मे हैं की कब मार्किट ऊपर जाएगी अब आप यही सोचते रहते हैं की Crypto Market नीचे क्यों जा रहा है?
दोस्तों जब वो अच्छा समय नहीं रहा तो ये बुरा समय भी नहीं रहेगा इसीलिए चिंता मत कीजिये आप घटे मैं है तो अभी अपनी crypto को मत बेचिए अब मार्किट में uptrend की शुरवात शुरू हुई ये ही समझिये .
ये भी पढ़े:- क्या Bitcoin Receive करने पर इंडिया में जेल हो सकती है?
Crypto Market के 3 ट्रेंड को समझने के लिए आप ये वीडियो देखिये
अब हम जानते हैं की Crypto Market ऊपर कब जाएगी

इसे भी देखें :- Sip क्या है? इससे करोड़ो कैसे कमाएं
ये जो आप चित्र देख रहे हैं ये बिटकॉइन का चार्ट है इसका टाईम फ्रेम विकली है इसमें एक केंडल 1 हफ्ते में बन कर तयार होती है बडे टाइमफ्रेम में आप चार्ट को देखेंगे तो सब कुछ साफ़ साफ़ दीखता है .
चार्ट में जो आपको नील रंग की लाइन दिख रही है इसे ट्रेंड लाइन बोलते हैं आप देख सकते हैं की जब भी बिट कॉइन इसके पास जाता है तो निचे गिरता है अभी तक एसा 2 बार हो चूका है .
ट्रेंड लाइन के निचे जो आपको लाल रंग की लाइन दिख रही है ये अभी बिटकॉइन मजबूत रजिस्टेंस है जिसकी कीमत $28865 बैठती है जब बिट कॉइन की कीमत इस लाल रंग की लाइन के ऊपर थी रो ये इसके लिए सपोर्ट का काम कर रही थी
अब ये रजिस्टेंस का काम कर रही है जब bitcoin की कीमत इस लाला रंग की लाइन और नीले रंग की लाइन को तोड कर ऊपर निकलेगी तब हम बोल सकते हैं की अब uptrend शुरू हो सकता है
ये भी पढ़ें :- बिटकॉइन क्या होता है? इससे कमाई कैसे होती है
क्या Bitcoin का बोटम बन्ने वाला है ?
इस चित्र में यदि आप ध्यान से देखें $17600 पर bitcoin ने एक लो बनाया था यदि bitcoin इस लो को नहीं तोड पाया और यही से ऊपर की तरफ घुमा तो आपको ये जान लेना चाहिए की यही से bitcoin का बोटम बन गया है अब यहाँ से हमें लाभ हो सकता है कमसे कम ट्रेंड लाइन और लाल लाइन तक तो कीमत जाएगी ही .
क्या Bitcoin और गिर सकता है ?
आपको ध्यान ये रखना है की यदि बिटकॉइन $17600 के निचे क्लोजिंग देगा तो आपको ये समझ लेना चाहिए की बिटकॉइन $14000 से $10000 तक की जों में जा सकता है यदि आप ध्यान से चित्र में देखें तो निचे जो चोडी हरे रंग की पट्टी है इसे मैने एक जों बनाया है जिसकी कीमत $14000 से $10000 बनती है इसे आप खरीदारी की जों समझें
ये भी पढ़े :- इस हफ्ते ये 5 cryptocurrency करेगी मालामाल
conclusion
अब इस लेख का निचोड़ समझ लीजिये यदि आप चार्ट में जो मैने बनाया है एसा आप अपने चार्ट में बनालें तो आपको समझ आएगा की कब खरीदना है कब बेचना है और सबसे मुख्य बात सब्र रखना जरूरी है तभी सफलता मिलती है .