BitTorrent (BTT) क्या है? क्या आपको BTT क्रिप्टो में invest करना चाहिए? Price Prediction क्या है?

BitTorrent (BTT) की परिभाषा

BitTorrent 6 प्रकार की समस्याओं का समाधान करता है,  7000TPS की स्पीड देता है  एक क्लिक में स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट माइग्रेशन,  ट्रांजैक्शन फीस $0.01 लगती है,  3 सेकेंड में कन्फर्मेशन मिल जाती है, ·  Etherium erc20/Tron/Bsc  ब्लॉकचेन को सपोर्ट करता है

बिटटोरेंट (BTT) क्रिप्टो का भविष्य क्या है क्या ये एक अच्छा निवेश हैं यदि हम Btt में ₹500 निवेश करते हैं तो इसकी कीमत दिसंबर 2023 तक क्या हो सकती है।

Btt token का फ्यूचर कैसा है टोटल सप्लाई कितनी है 2025 और 2030 में इसकी प्राइस कहां तक जा सकती है इन सभी विषयों पर आज हम विस्तार से यहां चर्चा करेंगे आशा है आपको ये लेख पसंद आएगा।

BitTorrent (BTT) Statistic Overview

Market Rank#54
total supply990,000,000,000,000 BTT
circulating supply940,054,375,000,000 BTT
all time high$0.000003054
all time low$0.000000705
Price$0.0000009242
Source: coinmarketcap

BitTorrent क्या है?

यदि आप किसी प्रोजेक्ट में निवेश से पहले ये जान्लेते हैं की वो प्रोजेक्ट क्या क्या कर रहा है blockchain की किन किन समस्याओं का समाधान कर रहा है वो आओ शोर्ट टर्म के अप डाउन से घबराकर अपने टोकन को घटे में नहीं बेचते और आपको longterm investment में काफी फाएदा होता है

इसे भी देखें :- Polygon (Matic) Crypto Coin क्या है?

पुरानि blockchain में 6 प्रकार की समस्याएँ ये है

  1. Low TPS ( पुरानी चेन पर स्पीड कम होती है उनमें ट्रांजेक्सन में काफी ज्यादा समय लगता है)
  2. High migration costs (कई बार हमें माइग्रेशन करने के लिए अपने टोकन की काफी ज्यादा फीस देनी पड़ती है जिसके कारण हमें काफी ज्यादा नुकसान होता है)
  3. High transaction fees (पुरानी चेन पर आपको काफी ज्यादा ट्रांजैक्शन फीस देनी पड़ती है कई बार तो आपको $10 के टोकन खरीदने के लिए $50 फीस देनी पड़ जाती है)
  4. Limited scalability (फीस और cost ज्यादा देनी देनी पड़ती है और फिर Limited scalability मिलती है जो की और बाधा डालती है)
  5. Time consuming confirmation (कंफर्मेशन में काफी ज्यादा समय लग जाता है)
  6. Lack of cross chain asset transfer (ये एक मुख्य समस्या है इसको ब्रिजिंग भी बोला जाता है)

इन 6 समस्याओं का समाधान किया BitTorrent ने

  1. अब आपको 7000TPS की स्पीड मिलती है जो की बहुत ज्यादा है कुछ सेकेंड में ट्रांजेकसन हो जाती हैं।
  2. अब एक क्लिक में स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट की माइग्रेशन हो जाती है
  3. ट्रांजैक्शन फीस काफी कम हो गई है अब ट्रांजैक्शन फीस $0.01 लगती है
  4. केवल 3 सेकेंड में कन्फर्मेशन मिल जाती है
  5. Support customizable modules
  6. ब्रिजिंग की समस्या का समाधान किया यह तीन प्रकार की ब्लॉकचेन को सपोर्ट करता है , Etherium erc20/Tron/Bsc

इसे भी देखें :- Zilliqa Coin क्या है ?

क्या BTT की डिमांड बढ़ सकती है

  • बिल्कुल BTT टोकन की डिमांड बढ़ सकती हैं क्योंकि एथेरियम और बीएससी चैन पर काफी सारी DApps हैं ।
  • BitTorrent के पुराने टोकन का नए टोकन के साथ स्वेप भी हुआ था और उसके बाद से अभी तक प्राइस में कोई उछाल नहीं देखा गया है तो पूरी संभावना है कि इसमें अच्छा उछाल हमें आगे देखने को मिल सकता है।

BitTorrent के विकली चार्ट पर हो रहा है कुछ खास

BitTorrent Price Prediction chart hindi
BitTorrent weekly chart Source: TradingView

BTT की प्राइस इस समय $0.00000092 चल रही है $0.0000008 पर इसे सपोर्ट मिल रहा है $0.000001 तक शॉर्ट टर्म में प्राइज जा सकती है।

अगर BTT टोकन की प्राइज अपने रजिस्टेंस को तोड़ती है जिसकी कीमत $0.00000105 से $0.00000116 तक बैठती है यदि प्राइस ने इस रजिस्टेंस के ऊपर क्लोजिंग दी तो वहां से 40% का उछाल हमे देखने को मिल सकता है।ऊपर वाले रजिस्टेंस की बात की जाए तो $0.00000164 पर ये resistance मिलेगा।

BitTorrent की Price Prediction 2023

2023 तक ये आपको 3x का प्रॉफिट दे सकता है

यदि आज हम 500 रुपए निवेश करें तो भविष्य में कितना लाभ मिलेगा

यदि आज आप 500 रुपए का निवेश करते हैं तो आने वाले समय में ये 1500 से तक आपके निवेश का आपको लाभ मिल सकता है।

इसे भी पढ़ें :- Bloktopia क्या है?

इन बातो का जरूर ध्यान रखें

यदि आप बैटरी टोकन में निवेश कर रहे हैं तो आपको इन बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए इनके सोशल मीडिया अकाउंट पर आप ही ने फॉलो कीजिए और उनकी टीम पर भी नजर बनाकर रखें ताकि आपको इस जानकारी रहे किन की टीम क्या कार्य कर रही है और यदि कभी प्रोजेक्ट में कोई ढीला रवैया दिखाई दे तो आप अपना प्रॉफिट बुक करके तुरंत निकल सकते हैं।

इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि जब भी आपको प्रोजेक्ट ने तो सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी टीम को जरूर फॉलो करें ताकि आपको समय-समय की अपडेट मिलती रहे।

निष्कर्ष

यदि हम BitTorrent में निवेश का निष्कर्ष निकाले तो आपको ये बात समझनी चाहिए की हमेशा पार्ट में ही निवेश करें प्रोजेक्ट की अच्छे से Study करलें फिर उसमे निवेश करें क्योकि लाभ और हानि आपकी है।

Leave a Comment