बिटकॉइन क्या होता है? What Is Bitcoin In Hindi Bitcoin Kya Hai 2022 में विस्तार से जानिए

क्या आप ये जानना चाहते हैं की Bitcoin Kya Hai ? ये कैसे काम करता है? इसकी क्या क्या खुबिया है? Bitcoin से आप पैसे कैसे कमा सकते हैं? सबसे ज्यादा बिटकॉइन किसके पास है? करोड़पति होने के लिए आपके पास कितना बिटकॉइन होना चाहिए? सबसे अच्छा सुरक्षित bitcoin wallet क्या कोनसा है? bitcoin works कैसे करता है? तो आप बिलकुल सही स्थान पर आए हैं .

मैं आपसे वादा करता हूँ की जब आप इस लेख को पूरा पढ लेंगे तो बिटकॉइन से सम्बन्धित सभी सवालों के जवाब आपके पास होंगे इस लेख को पढने के बाद बिटकॉइन से सम्बन्धित आपका ज्ञान काफी बढने वाला है यदि आपके किसी सवाल का उत्तर यहाँ आपको ना मिले तो आप कमेन्ट में पुच सकते हैं मैं आपके सवाल का उत्तर दूंगा .

मैं 2017 से cryptocurrency market से जुडा हूँ तो आपको अच्छे से इसके बारे बता सकता हूँ जो की आपके लिए सहायक होगा तो मित्रो ध्यान से इस लेख को पढ़िए .

बिटकॉइन क्या है? 6 तरीके से जानिए – What Is Bitcoin In Hindi 2022

बिटकॉइन क्या होता है? What Is Bitcoin In Hindi
Image Source Pixabay

बिटकॉइन को हम 6 भगो मे बाट कर विस्तार से आसानी से समझेंगे की बिटकॉइन क्या होता है?

  1. Peer To Peer
  2. Decentralized
  3. Blockchain
  4. Cryptographic
  5. Btc Blockchain Mining
  6. Digital Currency

इसे भी देखें :- Sip क्या है? इससे करोड़ो कैसे कमाएं

Peer To Peer क्या है?

Peer To Peer का सीधा सा मतलब है की 2 लेनदेन करने वालो के बिच में कोई दलाल नहीं हो जैसे आपने किसी को पैसे भेजने हैं तो आपको बैंक के द्वारा भेजने पड़ेंगे लेकिन Peer To Peer में आपके और जिसको आप पैसे भेजना चाहते हैं उसके और आपके बिच में कोई तीसरा ना हो .

इसे आप एक उदाहर्ण से और समझिए आपको इंटरनेट से कुछ डाउनलोड करना है जैसे कोई चित्र तो वो चित्र एक सर्वर पर होगा जब आप उसे डाउनलोड करेंगे तो वो image उस सर्वर से download होगी.

लेकिन Peer To Peer technology में कोई सर्वर नहीं होता है अब आपके मन में आया होगा की फिर वो चित्र डाउनलोड कहां से होगा इसके लिए आप एसे समझो की वो चित्र 10 व्येक्तियो के कम्पूटर में 10 भागो में पडा है और जब आप उसे डाउनलोड करेंगे तो उन 10 कम्पूटर से वो थोड़े थोड़े 10 हिस्से एक पुरे चित्र का रूप लेकर आपके मोबाइल का कम्पूटर में डाउनलोड हो जाएँगे .

ये भी पढ़ें :- Bitcoin, Ethereum, Doge, Chilliz, Crypto Price Analysis In Hindi

Decentralized क्या है?

बिटकॉइन Decentralized System पर काम करता है सबसे पहले आप ये जानिए की ये Centralized और Decentralized System क्या होता है .

  • Centralized System किसी कम्पनी का एक मालिक होता है जिसके नियम के अनुसार वो कम्पनी या संस्था आदि चलती है जैसे भारत का रुपिया है इसे सरकार कण्ट्रोल करती है कितने नोट छपेंगे कब किस नोट को छापना बंद करना है आदि आदि .
  • लेकिन Decentralized System Centralized से उल्टा होता है इसका कोई एक व्येक्ती मालिक नहीं है कोई एक व्येक्ती संस्था अपनी तानाशाही या अपने स्वार्थ के अनुसार फेर बदल नहीं करसकता आप बिटकॉइन का पूरा सोर्स देख सकते हैं कितने व्येक्ती होल्ड करते हैं किसके पास सबसे ज्यादा बिटकॉइन होल्ड हैं किसने किसको भेजा और सबसे बडी बात कोई इसे हैक भी नहीं कर सकता वर्तमान में सबसे सुरक्षित तकनीक ही Blockchain है .

Blockchain क्या है?

आज हर कोई Blockchain technology के बारे में बात कर रहा है मोदी जी भी इस Blockchain technology की प्रसंशा कर चुके हैं बडी बडी कम्पनिया Blockchain technology के बारे में बात कर रही है तो इस भाग मे आपको Blockchain के बारे में बताऊंगा .

इस तकनीक को समझाने के लिए आपको एक उदाहरण देता हूँ अपने देश में जब चुनाव होते हैं उसमे evm हैक की बात आती है की आप वोट किसी को देते हैं लेकिन वो वोट चली किसी और को जाती है एसी शंका हर बार निकलकर आती है यानी evm की जो तकनीक है उसे हैक किया जा सकता है मतलब उसके रिकॉर्ड में कोपी चाहे तो फेर बदल कर सकता है .

वही आप Blockchain technology से बनी तकनीक को देखें और यदि वोटिंग Blockchain का प्रयोग करके डाली जाने लगे तो कोई भी उसके रिकॉर्ड में फेर बदल नहीं कर सकता .

इसे समझने के लिए हम काल्पनिक 4 पार्टियाँ लेते हैं

A , B, C, D ये चार्ट पार्टियाँ है जब आप इन्हें वोट डालने जाएँगे तो जैसे की आपने A को वोट डाली तो वो Blockchain से जुड़े सभी हजारों कम्पूटर में जाएगी थोडे थोडे हिस्से में यदि किसी को A की वोट हैक करके B में डालनी है तो उसे लाखो कम्पूटर से वो A का थोडा थोडा डाटा निकलना पड़ेगा और B की Blockchain में डालना पड़ेगा .

अब आप खुद सोचिया भला कोई लाखो कम्पूटर को एक साथ कैसे हैक करेगा कभी नहीं कर सकता अभी ये लेख लिखे जाने तक कोई एसी तकनीक नहीं बनी जो Blockchain तकनीक को हैक कर सके या किसी भी देता के साथ छेड़खानी कर सके.

जिसने जिसे वोट दी वो उसी के पास जाएगी और किसी के पास नहीं इसी प्रकार अनेको काम इससे हो रहे हैं आज की तारीख मैं बडी बडी कम्पनिया Blockchain तकनीक को प्रयोग करके अपना डाटा सुरक्षित कर रही है .

ये भी पढ़ें:- Bloktopia क्या है इसका भविष्य कैसा है – Bloktopia Price , Value की सम्पूर्ण

Cryptographic क्या है?

अब हम बात करेंगे की Cryptographic क्या चीज है? और ये हमारे crypto को कैसे सुरक्षित रखती है आपने crypto wallet के नाम तो सुने ही होंगे हर wallet के लिए 2 keys होती हैं इन keys को आप इस प्रकार समझिये 1 पब्लिक key होती है एक privet key होती है

Public key ओर प्राइवेट की को इन 2 उदाहरण से समझिए

उदाहरण के लिए पब्लिक 🗝️ key आपका user 🪪 ID होगा और प्राइवेट की आपका password 🔑 होगा

पब्लिक 🗝️ key आपका bank 🏦 account number होगा और प्राइवेट key आपका सिग्नेचर होगा

इन 2 उदाहरण से आप पब्लिक और प्राइवेट key को समझ गए होंगे

पब्लिक key आपका वॉलेट एड्रेस होगा जिस पर कोई भी आपको bitcoin भेज सकता है और आप public key से blockchain.com पर login करके ये भी पता कर सकते हो को इस वॉलेट में कितने बिटकॉइन हैं लेकिन आपको उस वॉलेट से किसी दूसरे वॉलेट में बिटकॉइन ट्रांसफर करने हैं तो आपके पास प्राइवेट key होनी चाहिए बिना प्राइवेट key के कोई भी ट्रांजेक्शन नही कर सकता

जब आप किसी एकचेंज पर अकाउंट खोलते हैं जैसे kucoin binance आदि पर तो इस केस में आपके पास आपका प्राइवेट की नही रहता आपके पास केवल पब्लिक key रहता है लेकिन जब आप किसी softwear wallet या haardwear wallet पर अपना अकाउंट खोलते हैं तो आपके पास अपना पुब्लिक और प्राइवेट key दोनों रहते हैं जिससे आपका crypto 100% सुरक्षित रहता है .

जो भी हम ट्रांजैक्शन करते हैं उसका एक ब्लॉक क्रिएट होता है ध्यान रहे जब आप ट्रांजेक्सन करते हैं तो दिस कटती है और लाखो व्येक्ती रोज ट्रांजेक्सन करते हैं और प्रत्येक ब्लॉक का साइज 1 एमबी का होता है .

1 block=1mb और जब वह 1MB पूरा हो जाता है तो अगला ब्लॉक शुरू होता है और पिछला ब्लॉक इंक्रिप्ट हो जाता है और जो माइनर होते हैं वो बिटकॉइन माइन करते समय उसे decrypt करते हैं जिसमे ये पता चल जाएगा कि उसके पास इतना बैलेंस है की नही यदि उसमे रियल बैलेंस होगा तभी वो ब्लॉक वेलिडेट होगा और यदि उसमे बैलेंस नही है या वो डुप्लीकेट है तो वो ब्लोक्चें से हट जाएगा .

ब्लॉक को माइन करने के बाद ही वो blockchain में एड हो जाएगा जितने भी नए ब्लॉक है वो इसी प्रकार बेलीडेट होकर के ब्लॉकचेन में एड हो रहे है.

ये भी पढ़ें :- इस हफ्ते ये 5 cryptocurrency करेगी मालामाल

Btc Blockchain Mining Kya Hai


जितनी ब्लॉक आ रहे हैं एक के बाद एक इन्हे माइनर डीक्रिप्ट करके उन्हें ब्लॉक्स में जोड़ रहा है लेकिन ये सब माइनिंग करने के लिए हम को काफी सारा equipment चाहिए और इसमें काफी ज्यादा पावर भी लगती है शुरवाती साल में तो कंप्यूटर में भी बिटकॉइन की माइनिंग कर सकते थे लेकिन अभी अधिक व्यक्ति जुडने के कारण इसके लिए स्पेशल हार्डवेयर आता है जिसे खरीद कर माइनिंग करना पड़ता है .

अब सोचने की बात यह है कि कोई भी व्यक्ति इतना ज्यादा इन्वेस्टमेंट करके माइनिंग करेगा क्यों उसको इससे फायदा क्या होगा उसका कारण यह है कि बिटकॉइन माइन करने वालों को बदले में बिटकॉइन मिलता है .

जब भी कोई एक ब्लॉक को माइन करेगा तो उसे रिवार्ड में 6.25 btc मिलेंगे और अभी बिटकॉइन अपना जो हाई है 69 हजार डॉलर लगा कर आया है और अभी बिटकॉइन की कीमत 20 हजार डॉलर चल रही है तो 6.25 बिटकॉइन हुए 1 लाख 25 हजार डॉलर यानी भारतीय रुपए में 1 करोड़ रुपए आज बिटकॉइन 20 हजार का है लेकिन 2025 तक यही बिटकॉइन 1 लाख डॉलर के आस पास होगा एसा एक्सपर्ट का कहना है .

table से समझिये Bitcoin Mine को

Mined Bitcoin Blocks751,499
Bitcoins Left to Be Mined1,865,631.3
Total BTC in Existence19,134,368.75
New Bitcoins per Day900
% of Bitcoins Issued91.116%
Next Bitcoin Halving14 January, 2024
Bitcoin Mining Last Year2140

210000 blocks के बाद में बित्कोइन का रिवोर्ड आधा होता जाएगा इसे bitcoin halving बोलते हैं और ये हर 4 साल में आती है अब अगली bitcoin halving 14. January, 2024 को है फिर ये 6.25 बिटकॉइन का रिवार्ड आधा रह जाएगा यानी की 3.14 रह जाएगा .

Satoshi Nakamoto ने जब बिटकॉइन स्टार्ट किया था तो 50 btc पर ब्लोक मिलता था अब आप सोच रहे होंगे की इसका फायेदा क्या हुआ तो इसका फायेदा ये हुआ की जब भी bitcoin halving होगी तो bitcoin की डिमांड बढ़ेगी और आने वाले समय में इसकी कीमत बहुत ही अधिक होने वाली है .

Bitcoin Digital Currency क्या है?

अब आपको समझता हूँ की ये Bitcoin Digital Currency क्या है ये डिजिटल दुनिया यानी इंटेरनेट पर चलने वाली Digital Currency जिसका एक दुसरे को भेजने में प्रयोग होता है और ऊपर जो कुछ आपने पढ़ा उन सबका निचोड़ ने Digital Currency जो की Mining होने के बाद आती है .

यहाँ मैने आपको विस्तार से समझाया की बिटकॉइन क्या होता है? कैसे काम करता है
Peer To Peer
Decentralized
Blockchain
Cryptographic
Btc Blockchain Mining
Digital Currency
क्या है इन सबके बारे में विस्तार से जाना आशा करता हूँ की आपको ये सब समझ में आया होगा आइए अब कुछ महतवपूर्ण सवालों के उत्तर जानते हैं जो की ज्यादातर व्येक्ती पूछते हैं .

ये भी पढ़े :- Bnb की कीमत गिरेगी या बढ़ेगी

FAQ

बिटकॉइन क्या होता है?

बिटकॉइन एक डिजिटल करंसी है जो ब्लोकचेन तकनीक पर काकम करता है जिसे आज तक कोई हैक नहीं कर सका है

बिटकॉइन से क्या फायदा है?

बिटकॉइन का या दूसरी cryptocurrency का लेनदेन में प्रयोग किया जाता है और इसमें कोई बिचोलिय नहीं होता यदि आप किसी को पैसे भेजना चाहते हैं तो सीधे सामने वाले को भेज सकते हैं इसमें बेंक आदि के जैसे किसी बिचोलिये की जरूरत नहीं पड़ती और कोई झंझट भी नहीं है .

Bitcoin क्या है पैसे कैसे कमाए?

बिटकॉइन डिजिटल करंसी है और बिटकॉइन से पैसे कमाने के 3 तरीके है पहला Mining , Trading, Investment

सबसे ज्यादा बिटकॉइन किसके पास है?

सबसे ज्यादा bitcoin Satoshi Nakamoto के पास बताए जाते हैं 1.1 million BTC Satoshi Nakamoto के पास हैं

कितने लोग कम से कम 1 बिटकॉइन के मालिक हैं?

अभी 633,008 Bitcoin के addresses हैं और इनमे से केवल 2.18% addresses पर ही 1 कम से कम 1 bitcoin है

करोड़पति होने के लिए कितना बिटकॉइन होना चाहिए?

भविष्य में करोडपति बन्ने के लिए आपके पास 0.4 btc तो होना ही चाहिए


प्रशन :- बिटकॉइन क्या है विस्तार से बताएं?
उत्तर:- बिटकॉइन क्या है विस्तार से जानने के लिए आपको ऊपर लेख में बताई 6 बातो को समझना होगा


Bitcoin को कैसे खरीदें ?

बिटकॉइन को आप binance, kucoin आदि एक्सचेंज से खरीद सकते हैं .

conclusion

इस लेख का निचोड़ ये है की blockchain तकनीक भविष्य की तकनीक है और इसमें रोजगार की काफी सम्भावनाएं हैं और ये लेख आपको ये समझने में आसानी करेगा की bitcoin क्या है कैसे काम करता है .

Leave a Comment