बिटकॉइन में आई गिरावट ओर कितना गिरेगा?

बिटकॉइन में आज गिरावट देखने को मिली है काफी समय से बिटकॉइन एक रेंज में फंसा हुआ था उसी रेंज का ब्रेकडाउन हुआ है.

क्या आगे भी यह गिरावट हमें देखने को मिल सकती है यदि बिटकॉइन गिरता है तो कहां तक जा सकता है और क्या यहां से कुछ ऊपर जाने की संभावना है.

इसी विषय में आज हम यहां बात करेंगे चलिए देखते हैं कि बिटकॉइन में हुआ क्या है और आगे क्या होना है.

Bitcoin cryptocurrency mein Bhari giravat ab kya hoga 7-9
btc chart source TradingView

Bitcoin काफी समय से रेंज में फंसा हुआ था

बिटकॉइन में एक रेंज बनी हुई थी उसी का नीचे की तरफ ब्रेकडाउन हुआ है $20560 से $19527 के बीच में बिटकॉइन फंसा हुआ था.

पिछले 11 दिनों से बिटकॉइन इस रेंज में फंसा हुआ था इस प्रकार की जब भी रेंज बनती है तो ट्रेडर इससे काफी अच्छा लाभ कमाते हैं .

इसे भी देखें:- Altcoins Price Analysis 9/6: BTC, ETH, SAND, XRP, SOL, ADA, MATIC, DOT, DOGE,

अभी Bitcoin का क्या support होगा

यदि बिटकॉइन के सपोर्ट की बात की जाए तो $17022 एक अच्छा सपोर्ट निकल कर आ सकता है पिछली बार जब बिटकॉइन गिरा था तो यहीं से वापस ऊपर की तरफ गया था.

यदि नीचे के सपोर्ट की बात करें तो $14000 से लेकर $12000 तक का एक अच्छा buying zone निकल कर आ रहा है इसे हम बिटकॉइन का डिमांड जोन भी बोल सकते हैं.

यहां से Bulls Bitcoin को ऊपर ले जाने का पूरा प्रयास करेंगे हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि $17000 का जो सपोर्ट है वह भी बिटकॉइन के लिए एक बढ़िया demand zone निकल कर आ सकता है .

इसे भी पढ़ें :– sip क्या है?

क्या बिटकॉइन अभी और गिरेगा?

यदि बिटकॉइन $17022 को तोड़कर कर नीचे क्लोजिंग देता है तो बिटकॉइन में कुछ और गिरावट हमें देखने को मिल सकती है .

बिटकॉइन हो गिरता हुआ देखकर आप को डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब जो बिटकॉइन में गिरावट हो रही है यह इसको इसके बॉटम की तरफ ले कर जा रही है .

जल्द ही हमको बिटकॉइन में एक नया बॉटम लगता हुआ दिखाई देगा दिसंबर का महीना आते आते हमें मार्केट में अच्छा रिवर्सल देखने को मिलेगा 2023 में मार्केट में एक अलग ही मजा आपको आएगा.

गिरती हुई मार्केट में ज्यादातर व्यक्ति टिक नहीं पाते इसीलिए वह आने वाले समय में लाभों से वंचित रह जाते हैं परंतु आपको अपने पैर जमाए रखने हैं गिरती हुई मार्केट को देखकर घबराना नहीं है.

अभी तक जितना नुकसान आपका हो चुका है वह हो चुका है लेकिन जब तक आप अपनी क्रिप्टो को नहीं भेजेंगे आप को कोई नुकसान नहीं है 2023 और 2024 में आपका सारा नुकसान पूरा हो सकता है यदि आप एक अच्छे निवेशक की भांति अपनी क्रिप्टो को होल्ड रखते हैं तो.

निष्कर्ष

इस लेख का निष्कर्ष यह है कि मार्केट गिर भले ही रही है लेकिन आपको डर कर अपनी क्रिप्टोकरंसी को बेचना नहीं है क्योंकि यदि मार्केट में अपट्रेंड था तो डाउनट्रेंड भी है और जब डाउनट्रेंड खत्म होगा तो uptrend ही आएगा 2024 आपका इंतजार कर रहा है.

Leave a Comment