पिछले हफ्तों की बढ़िया उछाल के बाद Bitcoin अपने निचले सत्र पर झूल रहा हैं यहाँ btc का टिक पाना थोडा मुश्किल लग रहा है।
यदि यहाँ बिटकॉइन पकड नहीं बनापाता तो ये फिरसे अपने $17000 के सुपोर्ट को छु सकता है, और एसा लगता है की अबकी बार यहाँ इसका एक बोटम बन जाए।
इस हफ्ते बित्कोइन ने $19320 का लो लगाया है और $22799 का हाई लगाया है, अभी बित्कोइन एक रेंज में फसा हुआ ट्रेड कर रहा है अब ये रेज ही हमें बतेगी की शोर्टटर्म में Bitcoin किध निकलेगा।
इसे भी देखें :- BitTorrent (BTT) क्या है?
BTC/USDT

ये भी पढ़ें :- Sip क्या है?
ये चार्ट 15 मिनट का है इसी पर सुपोर्ट रजिस्टेंस निकालकर आपको बता रहे हैं अभी बिटकॉइन एक चेनल में फसा हुआ है जब तक ये इसे नहीं तोड़ेगा मार्किट इसी प्रकार साइडवेज दिखती रहेगी।
$20000 के रजिस्टेंस को जब प्राईज ऊपर तोड़ेगी तो हमें btc $20490 से $20792 तक जाता दिख सकता है।
और यदि btc ने निचे वाली ट्रेंड लाइन को ब्रेक किया तो निचे के सुपोर्ट $19333 से $18546 की सुपोर्ट निकल कर आएगी।
ज्यादातर ट्रेडर छोटे टाइम फ्रेम पर इसी प्रकार सपोर्ट रजिस्टेंस निकाल कर ट्रेड करते हैं और दोनों तरफ लाभ लेते हैं।