नमस्ते जी जय श्री राम मित्रो आपका मेरे इस ब्लॉग पर स्वागत है।
Crypto Rishi क्या है ?
https://cryptorishi.com/ की शुरवात अमित के द्वारा 12 अगस्त 2022 को की गई थी, इस ब्लॉग को बनाने का उदेश्य crypto से सम्बन्धित जानकारी भारत के crypto प्रेमियों तक पहुचाना है। क्रिप्टो के शेत्र में अत्यधिक रोजगार की संभावनाएं है और अभी ये शेत्र अपने शुरवाती दोर में ही है।
मैं इस शेत्र में कबसे हूँ
मैं इस शेत्र में 2017 में संयोग से आगया था उस समय मुझे ट्रेडिंग नहीं आती थी मैने 25 या 30 हजार के 1.5 Bitcoin खरीदे थे जो जल्द ही 1 लाख से ऊपर के बेच दिए इसके बाद भारत में बैंक ने लेन देन बंद कर दिया और मैने इस शेत्र से दुरी बना ली क्योकि उस समय मुझे इस crypto मार्किट के बारे में इसके भविष्य के बारे में जानकारी नहीं थी फिर मैं अपने पहले वाले काम में लग गया।
अब 2020 में जब lockdown का समय आया तो मेरा काम बंद हो गया तब मैने crypto को सिखने की सोची की इसके चार्ट को कैसे पढ़ते हैं ये सिखा जाए फिर youtube के माध्यम से काफी कुछ सिखा मैने ट्रेडिंग सिखने के लिए कभी किसी को कोई पैसा नहीं दिया किसी का कोई कोर्स नहीं खरीदा अनेको वीडियो देख देख कर ही चार्ट को पढना सिखा।
मैने अपने दिन के कई घंटे केवल सिखने में ही लगाए हैं अब मुझे काफी कुछ जानकारी हो चुकी है और जब मैने अपने देश के युवाओ को देखा की ये इस शेत्र में आना तो चाहते हैं परन्तु इन्हें इसकी कोई खास जानकारी नहीं है तब मैने crypto से सम्बन्धित youtube पर चेनल बनाया और अब ये वेबसाईट भी बनादी ताकि भारत के अधिकतर व्येक्तियो तक सही जानकारी हिंदी में पहुँच सके।
मेरे शोशल मिडिया अकाउंट
मेरी इमेल आईडी
bharatyogitips@gmail.com