इस समय पूरी क्रिप्टोकरंसी मार्केट अपने निचले स्तर पर चल रही है। क्रिप्टो मार्केट के हालात को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि मार्केट में कुछ अपट्रेंड आ सकता है।
इस समय काफी सारे कॉइन में बॉटम बना हुआ है और काफी सारे कॉइन एक रेंज में ट्रेड कर रहे हैं तो इन सभी में ब्रेक आउट आ सकता है। इन्हीं में से पांच सबसे अच्छी क्रिप्टोकरंसी आपको यहां बताने का प्रयास किया गया है।
DXY (Dollar Index)

DXY पूरी क्रिप्टोकरंसी मार्केट पर असर डालता है आप अलग से DXY का चार्ट और बिटकॉइन के चार्ट को देख सकते हैं जब भी DXY ऊपर भागता है तो बिटकॉइन में आप गिरावट होती भी देख सकते हैं।
इस समय हम देखें तो dollar index में कुछ डाउन ट्रेंड साइन दिखाई देते हैं DXY 114 के अपने रजिस्टेंस को छूकर नीचे गिरने का प्रयास कर रहा है।
जैसा कि आप चार्ट पर देख पा रहे होंगे जो नीचे नीले रंग रंग की ट्रेंडलाइन है यदि DXY इसे तोड़ता है तो आपको क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में एक अच्छी खासी तेजी देखने को मिल सकती है। तो DXY के चार्ट पर अपनी नजरें बनाकर रखना।
BTC/USDT

बिटकॉइन में $17686 का काफी अच्छा सपोर्ट बना हुआ है। काफी लंबे समय से बिटकॉइन यहां पर अच्छी खासी सपोर्ट बनाए हुए है। बुल्स यहां पर खरीदारी कर रहे हैं।
Bitcoin के चार्ट पर यदि आप ठीक से देख पा रहे हो तो एक नीले रंग की ट्रेंडलाइन है प्राइज ने उस ट्रेंडलाइन को ऊपर की तरफ ब्रेक किया है।
$21800 से $22500 का बिटकॉइन का अगला पड़ाव हो सकता है। यदि bulls 22500 को तोड़ने में सफलता प्राप्त करते हैं तो निश्चित रूप से बिटकॉइन की कीमतें $25000 तक जाती हुई दिख सकती हैं।
DOT/USDT

DOT Coin एक अच्छा क्रिप्टो टोकन है जिसने अपने इन्वेस्टर्स को भूतकाल में काफी अच्छा रिटर्न दिया है। इस समय देखा जाए तो DOT कॉइन अपने सबसे निचले स्तर पर सपोर्ट पर है।
जैसा कि आप ऊपर नीले रंग की ट्रेंड लाइन को देख पा रहे होंगे यदि प्राइज इस को तोड़ती हैं तो डॉट कॉइन में आपको एक उछाल देखने को मिल सकता है।
डॉट कॉइन के कुछ टारगेट क्या हो सकते हैं
- पहला टारगेट $9.5 है।
- दूसरे टारगेट की बात की जाए तो $11.87 से $12.56 का निकल कर आता है।
MATIC/USDT

MATIC कॉइन इस समय एक रेंज में फंसा हुआ ट्रेड कर रहा है। जैसा कि मैंने पहले भी अपनी वीडियो में आप लोगों को बताया था उस समय MATIC की कीमत $0.75 थी।
MATIC की ये रेंज में आपको पहले भी दिखा चुका हूं आपको इसमें विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए बिटकॉइन के साथ में यह भी ऊपर जाएगा और अभी अपने रेंज के सबसे ऊपर के स्तर पर है।
यदि बुल्स MATIC की कीमत $1 से ज्यादा ले जाने में सफलता प्राप्त कर पाए तो मेटिक कॉइन में आप एक बढ़िया उछाल देख सकते हैं।
मैट्रिक में हमारे तीन टारगेट शार्टटर्म में हो सकते हैं
- $1.18 पर हमारा पहला टारगेट है।
- $1.25 दूसरा टारगेट है।
- $1.32 पर तीसरा टारगेट है।
TWT/USDT

TWT ट्रस्ट वॉलेट का टोकन है ट्रस्ट वॉलेट को सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाता है गिरती हुई मार्केट में भी इसने इतना अधिक नुकसान नहीं दिया है।
जैसा कि आप चार्ट पर देख पा रहे होंग TWT जब भी नीचे नीली वाली ट्रेंड लाइन पर आता है तो वहां से इसे एक पुलबैक मिलता है बुल्स इसे ऊपर की तरफ धकेलते हैं।
$1.35 से $1.65 तक रजिस्टेंस बार बार इसे मिलता है और वहां से यह नीचे आता है लेकिन अच्छी बात यह है कि हर बार ये अपने लो को तोड़ता नहीं है।
$1.65 को Buls तोड़ेंगे तो कीमत कहां तक जासक्ती है
यदि TWT अपने इस $1.65 रजिस्टेंस को तोड़ता है तो हमें तीन टारगेट मिल सकते हैं। यह टारगेट से फेबोनासी टूल से निकाले गए हैं।
- $2.24
- $3.35
- $5.14
FTM/USDT

FTM टोकन इस समय अपने वीकली सपोर्ट पर है और यह सपोर्ट काफी ज्यादा मजबूत है। इस समय FTM टोकन की कीमत $0.21 है यदि यहां से ये ऊपर जाता है तो $0.36 से $0.40 तक हमे कीमत दिख सकती है।
THETA/USDT

THETA कॉइन काफी ज्यादा नीचे गिर चुका है। THETA इस समय अपने सबसे निचले स्तर पर ट्रेड कर रहा है। $0.95 इसका बढ़िया सपोर्ट निकल कर आया है।
THETA अभी अपने सपोर्ट से ऊपर जाने की तैयारी कर रहा है। यदि THETA कॉइन यहां से ऊपर जाता है तो हमारे क्या क्या टारगेट हो सकते हैं आइए इस को जान लेते हैं।
THETA कॉइन के टारगेट
- $1.560
- $2.14