इन 4 कारण की वजह से Cryptocurrency मार्किट ऊपर जा सकती है।

आज आपको 4 बड़े कारण बताएंगे इन 4 कारणों की वजह से cryptocurrency market ऊपर जा सकती है। मैं जानता हूं कि अधिकतर व्यक्ति आज क्रिप्टोकरंसी मार्केट के ऊपर जाने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

बहुत सारे व्यक्तियों का Portfolio आधा हो चुका है या उससे भी कम हो चुका है परंतु आपको एक बात ध्यान में रखनी चाहिए जो जिद्दी निवेशक होता है जो घाटे में अपने निवेश को नहीं बेचता है उसके जीतने की संभावना अधिक बढ़ जाती है।

आइए जानते हैं उन चार कारणों को जिनके वजह से मार्केट शॉर्ट टर्म में कुछ ऊपर जा सकती है।

Fear & Greed Index BTC

Fear & Greed Index BTC
Source: alternative.me/crypto/fear-and-greed-index/

यदि हम Fear & Greed Index को देखते हैं तो Extreme Fear में मार्केट हमारे को दिखाई देती है 24 के लेवल पर इस समय मार्केट चल रही है।

पिछले महीने में भी मार्केट 21 के लेवल पर Extreme Fear में चल रही थी, पिछले हफ्ते भी मार्किट 21 के लेवल पर थी कल भी 24 के लेवल पर थी आज भी 24 के लेवल पर है इस समय मार्किट में Extreme Fear बना हुआ है सभी काफी भयभीत हैं की मार्किट गिरेगी।

पहले यह देखा गया है कि जब भी मार्केट Extreme Fear में चलती है तो कुछ समय बाद मार्केट में एक छोटा सा उछाल देखने को जरूर मिलता है।

Bitcoin: Exchange Netflow

Bitcoin: Exchange Netflow

image Source: cryptoquant.com

मार्केट के ऊपर जाने का दूसरा कारण जो हो सकता है वह है Bitcoin Exchange Netflow ये जो Exchange Netflow का चार्ट है इससे हमें पता चलता है कि जो Exchange हैं वहां पर कितने बिटकॉइन आए हैं और कितने गए हैं यानी कि कितने बिटकॉइन Exchange पर बिकने के लिए आए हैं और कितने बिटकॉइन Exchange से खरीद कर बाहर गए हैं।

Bitcoin के Netflow को यदि हम देखते हैं तो हमें यह पता चलता है कि एक्सचेंज से काफी सारे बिटकॉइन खरीदे गए हैं और वह प्राइवेट वॉलेट (Private wallet) में गए हैं।

चार्ट पर जो आप हरे रंग की लाइन देख रहे हैं वह हमें बताती है कि कितने बिटकॉइन एक्सचेंज पर आए हैं और जो आप लाल रंग की लाइन देख रहे हैं यह हमें बताती है कि कितने बिटकॉइन एक्सचेंज से लोगों के प्राइवेट वॉलेट में गए हैं।

29 सितंबर 2022 को 23211 बिटकॉइन का आउटफ्लो हुआ है और 30 सितंबर 2022 को 34237 बिटकॉइन का आउटफ्लो हुआ है 1 अक्टूबर 2022 को 4392 बिटकॉइन का आउटफ्लो हुआ है।

महीने के आखिर में जब इतने सारे बिटकॉइन एक्सचेंज से बाहर प्राइवेट वॉलेट में गए हैं और मार्केट इस समय अपने सपोर्ट पर है तो यहां से एक अंदाजा लगाया जाता है कि शायद मार्केट कुछ ऊपर जा सकती है।

U.S. Dollar Index (DXY)

U.S. Dollar Index (DXY)
Source tradingview.com

तीसरा कारण U.S. Dollar Index (DXY) यदि हम DXY के चार्ट को देखते हैं तो इस समय वह अपने ऊपर वाली Trendline और अपने Resistance के पास है और Resistance के पास से इसे रिजेक्शन मिला है यानी वहां से नीचे गिरने लग रहा है।

यदि DXY नीचे वाली नीले रंग की Trendline के पास आता है तो आपको क्रिप्टोकरसी मार्केट में कुछ उछाल देखने को मिल सकता है यह तो है हमारा तीसरा कारण।

BTC/USDT

bitcoin bull chart
Source tradingview

यदि आप बिटकॉइन के 1D का चार्ट को देखते हैं तो हमें साफ साफ दिख रहा है कि $17796 से $18664 डॉलर तक काफी अच्छा सपोर्ट बिटकॉइन को मिल रहा है।

बिटकॉइन के बड़े टाइम फ्रेम पर यदि हम चार्ट को देखते हैं तो हमें यहां पर Double Bottom बनता हुआ दिखता है।

और जब Double Bottom Support पर बनता है तो मार्केट ऊपर जाती है, यदि मार्केट यहां से ऊपर जाती है तो कौन-कौन से हमारे रजिस्टेंस निकल कर आ सकते हैं आइए उनके बारे में भी जान लेते हैं।

बिटकॉइन के रजिस्टेंस क्या होंगे?

यदि बिटकॉइन अपने सपोर्ट से ऊपर की तरफ जाता है तो हमें यह रजिस्टर देखने को मिलेंगे।

  • $20385 का पहला रेजिस्टेंस बिटकॉइन के ऊपर जाते समय पहली रुकावट यहीं मिलेगी पहले भी बिटकॉइन यहां से वापस नीचे गिरा है तो यह अच्छा रजिस्टेंस बन सकता है।
  • यदि हम दूसरे रजिस्टेंस की बात करते हैं तो $22472 डॉलर का दूसरा रजिस्टेंस बिटकॉइन का निकल कर आता है 13 सितंबर 2022 को मार्केट यहीं से नीचे गिरी थी।
  • बिटकॉइन का अगला रजिस्टेंस $25000 का है यदि बिटकॉइन इसको तोड़ता है तो बिटकॉइन आपको $28000 तक दिखाई दे सकता है।

यदि बिटकॉइन $25000 को तोड़कर $27000 से $28000 तक जाता है तो वहां से बीयर इस मार्केट को नीचे जरूर करेंगे वहां से फिर मार्किट के गिरने की संभावना अधिक है 27 से $28000 का जो आंकड़ा है वहां से Bitcoin वापस नीचे की तरफ चल सकता है।

तो दोस्तों यह लेख आपके लिए काफी ज्ञानवर्धक रहा होगा आप कमेंट के माध्यम से हमें बताएं कि यह लेख आपको कैसा लगा और आप किस विषय पर जानकारी यहाँ प्राप्त करना चाहते हैं हमें आपकी सहायता करके अच्छा लगेगा नमस्ते जी।

विशेष आपके लिए इन्हें भी पढ़ें:-

Leave a Comment